Pro Kabaddi League Season 7 All Team Captains Where are they now: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 7वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स ने अपनी अबतक की इकलौती खिताबी जीत हासिल की थी। इस दौरान PKL 7 के फाइनल मैच में बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली केसी को 39-34 से हराया था। बंगाल वॉरियर्स की इस जीत में कप्तान मनिंदर सिंह का अहम योगदान रहा था, जिन्होंने 20 मैचों में कुल 205 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। ऐसे में आइए जानते हैं Pro Kabaddi League के 7वें सीजन में सभी टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी आज कहां हैं।आज कहां हैं Pro Kabaddi League 7 के सभी कप्तान?तमिल थलाइवाज - अजय ठाकुररेडर अजय ठाकुर वर्तमान में PKL का हिस्सा नहीं हैं। मौजूदा समय में वह बतौर पुलिस अधिकारी कार्यरत हैं। View this post on Instagram Instagram Postतेलुगु टाइटंस - अबोज़र मोहाजरमिघानीPKL 7 में तेलुगु टाइटंस की कप्तानी करते नजर आए ईरानी डिफेंडर अबोज़र को आखिरी बार Pro Kabaddi League के 9वें सीजन में यूपी योद्धाज टीम के लिए खेलते देखा गया था।यू मुम्बा - फज़ल अत्राचलीलीग इतिहास के सबसे बेस्ट डिफेंडर फज़ल अत्राचली आगामी PKL 11 सीजन में बंगाल वॉरियर्स टीम के लिए खेलते नजर जाएंगे।जयपुर पिंक पैंथर्स - दीपक निवास हूडाPKL 7 में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान रहे ऑलराउंडर दीपक निवास हूडा मौजूदा समय भाजपा के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postयूपी योद्धाज - नीतेश कुमारPKL के 5वें सीजन से लेकर लगातार सीजन-10 यूपी योद्धाज टीम का हिस्सा रहे डिफेंडर नीतेश कुमार अब लीग के आगामी 11वें सीजन में बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा बनते नजर आएंगे।दबंग दिल्ली केसी - जोगिंदर नरवालजोगिंदर नरवाल PKL 7 में दबंग दिल्ली केसी के कप्तान थे। ऐसे में अब वह आगामी 11वें सीजन के लिए दबंग दिल्ली केसी के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postबेंगलुरु बुल्स - रोहित कुमाररोहित कुमार को PKL 11 में पुनेरी पलटन टीम ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। स्टार खिलाड़ी को नई भूमिका में देखने को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। View this post on Instagram Instagram Postपुनेरी पलटन - सुरजीत सिंहडिफेंडर सुरजीत सिंह Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।गुजरात जायंट्स - सुनील कुमारबीते लगातार दो सीजन तक जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे डिफेंडर सुनील कुमार अब PKL के 11वें सीजन में यू मुम्बा टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।पटना पाइरेट्स - परदीप नरवालPKL 7 में परदीप नरवाल आखिरी बार पटना पाइरेट्स खेमे में देखे थे। ऐसे में अब वह लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। View this post on Instagram Instagram Postहरियाणा स्टीलर्स - धर्मराज चेरालाथनलीग के 7वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स की कप्तानी करते नजर आए धर्मराज चेरालाथन को मौजूदा समय में तमिल थलाइवाज ने अपना स्ट्रैटिजी कोच नियुक्त किया है। View this post on Instagram Instagram Postबंगाल वॉरियर्स - मनिंदर सिंहबतौर कप्तान PKL 7 में मनिंदर सिंह ने बंगाल वॉरियर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में भी मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा हैं।