Tamil Thalaivas vs Bengal Warriorz Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार को बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज की टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं और इन दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। बंगाल ने इस सीजन 19 में से केवल पांच मैच ही जीते हैं जिसके कारण अब वह प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे। दूसरी ओर थलाइवाज को भी 19 में से केवल छह मैचों में ही जीत मिली है और यही वजह है कि उनका भी सफर प्लेऑफ के बाहर ही समाप्त होगा।थलाइवाज ने सचिन तंवर को लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए उनके ऊपर खूब पैसे खर्च किए थे लेकिन सचिन ने उन्हें बुरी तरीके से निराश किया है। इस सीजन 16 मैचों में सचिन केवल 76 रेड पॉइंट्स ले सके हैं और इस सीजन के सबसे बड़े फ्लॉप साबित हुए हैं। उनके साथ ही नरेंदर कंडोला ने भी अपने टीम के अरमानों पर पानी फेरा और इस सीजन खेले 13 मैचों में केवल 82 रेड पॉइंट्स ले चुके हैं। दूसरी ओर अगर बंगाल की बात करें तो उन्हें अपने सबसे बड़े स्टार मनिंदर सिंह से वह प्रदर्शन नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। फज़ल अत्राचली और नितेश कुमार ने डिफेंस में तो ठीक-ठाक काम किया, लेकिन रेडिंग ने काफी निराश किया।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।TAM vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 119वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनएस विश्वास, मयूर कदम, सिद्धेश टटकारे, पी राणे, आदित्य शिंदे, नितेश कुमार, फज़ल अत्राचलीतमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवनसाई प्रसाद, एम अभिषेक, आशीष, मोईन शफागी, हिमांशु, आमिर बस्तामी, नितेश कुमार।TAM vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 119वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: एम अभिषेक (राइट कवर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), विश्वास (रेडर), हिमांशु (ऑलराउंडर), फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), पी राणे (रेडर)कप्तान: नितेश कुमार उपकप्तान: एस विश्वासFantasy Suggestions #2: एम अभिषेक (राइट कवर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), आशीष (राइट कवर), हिमांशु (ऑलराउंडर), फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), पी राणे (रेडर)कप्तान: नितेश कुमार उपकप्तान: फज़ल अत्राचली