Tamil Thalaivas vs Gujarat Giants Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 95वां मुकाबला शुक्रवार को तमिल थलाइवाज और गुजरात जॉयंट्स के बीच खेला जाना है। बेहद खराब शुरुआत के बाद वापसी की कोशिश कर रही गुजरात की लय अच्छी दिखी है और पिछले पांच में से केवल एक ही मैच में उन्हें हार मिली है। दूसरी ओर थलाइवाज की लय एकदम खराब हो रखी है और पिछले पांच में से चार मैचों में उन्हें हार मिली है।थलाइवाज के लिए सचिन तनवर का फ्लॉप होना सबसे बड़ी परेशानी रही है। थलाइवाज ने सचिन पर बहुत पैसे खर्च किए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि सचिन पैसों के भार तले दब गए। उनका सीजन इतना खराब जा रहा है कि उन्हें कई मैचों में ड्रॉप भी किया जा चुका है। नरेंदर कंडोला भी दो लगातार अच्छे सीजन के बाद एकदम फीके पड़ गए हैं। केवल डिफेंडर नितेश कुमार ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो 51 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। दूसरी ओर गुजरात भी गुमान सिंह के खराब प्रदर्शन से परेशान थी, लेकिन अब गुमान ने वापसी कर ली है। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे गुमान को अब एक अच्छे साथी की तलाश है। डिफेंस में जरूर गुजरात की टीम काफी कमजोर रही है और अब भी वे ऐसे डिफेंडर्स खोज रहे हैं जो निरंतरता दिखा सकें।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।TAM vs GUJ के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 95वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7गुजरात जॉयंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनगुमान सिंह, नीरज कुमार, मोहित, राकेश, नबीबख्श, सोमबीर, रोहित,तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवनसचिन, रोनक, आशीष, मोईन शफागी, चंद्रन रंजीत, आमिर बस्तामी, नितेश कुमारTAM vs GUJ के बीच Pro Kabaddi 2024 के 95वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: गुमान सिंह (रेडर), सोमबीर (डिफेंडर), रोहित (डिफेंडर), मोईन शफागी (डिफेंडर), आमिर होसैन (डिफेंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), राकेश (रेडर)कप्तान: गुमान सिंह उपकप्तान: मोईन शफागीFantasy Suggestions #2: गुमान सिंह (रेडर), सोमबीर (डिफेंडर), रोहित (डिफेंडर), मोईन शफागी (डिफेंडर), आमिर होसैन (डिफेंडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), चंद्रन रंजीत (रेडर)कप्तान: गुमान सिंह उपकप्तान: नितेश कुमार