Tamil Thalaivas vs Telugu Titans Dream 11 Suggestion: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार का दूसरा मैच साउदर्न डर्बी होगा। लीग के 38वें मैच में तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस का मुकाबला होने वाला है। धर्मराज चेरालाथन की कोचिंग वाली थलाइवाज का शानदार प्रदर्शन इस सीजन लगातार जारी है। पिछले मैच में करीबी हार झेलने के बावजूद वे छह मैचों में केवल दो मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। थलाइवाज के विपरीत टाइटंस का सीजन उतार-चढ़ा भरा रहा है। टाइटंस की टीम अब तक सेट होती नहीं दिखी है। छह मैच खेलने के बाद उन्हें तीन में जीत और तीन में हार मिली है। हालांकि, पॉइंट्स टेबल में वे भी सातवें स्थान पर ही हैं।थलाइवाज के लिए अब तक लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। सचिन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम को उनसे इससे कहीं अधिक अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। युवा नरेंदर कंडोला लगातार तीसरे सीजन प्रभावित कर रहे हैं और अपनी टीम के लीड रेडर के रूप में खेल रहे हैं। सागर राठी की अनुपस्थिति में सागर गुलिया शानदार तरीके से डिफेंस को लीड कर रहे हैं। टाइटंस के लिए पवन सहरावत अच्छा प्रदर्शन करके लीग के सर्वाधिक रेड पॉइंट्स वाले रेडर बने हुए हैं, लेकिन अब भी वो अपने नाम के हिसाब से पॉइंट्स नहीं ला पा रहे है। हालांकि, टीम के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले के सीजनों के हिसाब से बेहतर दिखा है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन क्या हो सकती है।TAM vs TEL के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 38वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवननरेंदर कंडोला, एम अभिषेक, अनुज गावडे, सचिन, नितेश कुमार, आमिर हुसैन, साहिल गुलियातेलुगू टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवनआशीष नरवाल, सागर, अजीत पवार, पवन सहरावत, विजय मलिक, कृष्ण कुमार ढुल, अंकितTAM vs TEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 38वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: नरेंदर कंडोला (रेडर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), साहिल गुलिया (लेफ्ट कॉर्नर), एम अभिषेक (राइट कवर), पवन सहरावत (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), कृष्ण कुमार ढुल (राइट कॉर्नर)कप्तान: नरेंदर कंडोला उपकप्तान: पवन सहरावतFantasy Suggestions #2: नरेंदर कंडोला (रेडर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर), साहिल गुलिया (लेफ्ट कॉर्नर), एम अभिषेक (राइट कवर), पवन सहरावत (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), कृष्ण कुमार ढुल (राइट कॉर्नर)कप्तान: नरेंदर कंडोला उपकप्तान: आशीष नरवाल