Tamil Thalaivas vs UP Yoddhas Dream 11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi Legaue) के 11वें सीजन का 69वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इन्हें अब लगातार मैच जीतने होंगे।तमिल थलाइवाज ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में थलाइवाज की टीम 8वें पायदान पर है। वहीं यूपी योद्धा ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार मिली है। टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। प्लेऑफ में जाने के लिए अब इन टीमों को अपने बचे हुए मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यूपी योद्धा अपने होम ग्राउंड का एडवांटेज उस तरह से नहीं ले पाई है। सुरेंदर गिल का ना चलना टीम को काफी भारी पड़ा है। उन्हें आगे के मैचों में परफॉर्म करना होगा।आइए जानते हैं इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।TAM vs UP के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 69वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन:नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), विशाल चहल (रेडर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर), आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर) ।यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवनसुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर) और गंगाराम (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram PostTAM vs UP के बीच Pro Kabaddi 2024 के 69वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: नरेंद्र कंडोला (रेडर), सचिन तंवर (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), मोईन शफागी (ऑलराउंडर), अभिषेक मनकरन (राइट कवर)।कप्तान: नरेंद्र कंडोला उपकप्तान: सुमित सांगवानFantasy Suggestions #2: भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), नरेंद्र कंडोला (रेडर),आमिर हुसैन (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर) और गंगाराम (राइट कॉर्नर)।कप्तान: भवानी राजपूत उपकप्तान: नितेश कुमार