प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) की शुरुआत पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के लिए अच्छी नहीं रही है। दरअसल तमिल थलाइवाज के पहले मैच के दौरान ही कप्तान पवन सेहरावत चोटिल हो गए थे। वो राइट कॉर्नर पर रहते हुए एक टैकल करने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान उनके घुटने में बहुत बुरी तरह चोट लगी।ऐसा लग रहा था कि पवन सेहरावत मैच के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे क्योंकि वो बतौर कप्तान खुद को अमूमन रेड के दौरान ज्यादा उपयोग करते हैं। हालांकि, तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स के मैच के दौरान पवन सिर्फ दो रेड्स करने ही गए थे। उन्होंने इस दौरान सिर्फ एक बोनस पॉइंट हासिल किया और किसी डिफेंडर को आउट नहीं किया।मैच के 11वें मिनट में ही तमिल थलाइवाज के कप्तान को मैट से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह सबस्टीट्यूट के तौर पर मौजूद हिमांशु ने टीम में जगह बनाई।Tamil Thalaivas@tamilthalaivasWe are currently monitoring his injury closely and we will share an update as soon as we receive final confirmation on his medical tests.The high-flyer might be down for now, but he’s keeping his spirits up and he’ll be back for you soon!48649थलाइवाज के कोच जे उदयकुमार ने पवन सेहरावत की चोट को लेकर जानकारी दी और बताया था कि चोट से ठीक होने में सभी कप्तान की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "पवन सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। हम इस समय अगले एशियन गेम्स के बारे में भी सोच रहे हैं और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेगी। जब वो पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते हैं हम इंतजार करेंगे और इसके बाद ही उन्हें प्लेइंग 7 का हिस्सा बनाएंगे। हमें उम्मीद है कि वो जल्द ही फिट होकर मैट पर वापसी करेंगे।"Dr. Ashwathnarayan C. N.@drashwathcnMet Pawan Sehrawat, star player of Pro Kabaddi League, Bengaluru Bulls' former player, and Bull Sene's favourite hero, who has been injured in the debut match here in Kanteerava Indoor Stadium, Bengaluru. I wish him a quick recovery on behalf of all fans.@pawan_kumar17402PKL 9 में कबतक हो सकती है पवन कुमार सेहरावत की वापसी?आपको बता दें कि पवन कुमार सेहरावत को इस साल ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदते हुए PKL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। इसके टीम मैनेजमेंट ने पवन सेहरावत को कप्तान की जिम्मेदारी भी है। इसी वजह से पवन का चोटिल होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है और उन्हें अपनी पहली जीत की तलाश है। पवन सेहरावत की यह चोट ज्यादा गहरी नहीं है और इसी कारण माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में वो फिर मैट पर नज़र आ सकते हैं। हालांकि, तमिल थलाइवाज की टीम चाहेगी कि जब पवन पूरी तरह से फिट हो जाएं। तमिल थलाइवाज का अगला मुकाबला यू मुंबा के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाला है।