Telugu Titans vs Bengal Warriorz Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में शनिवार 7 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस और बंगाल वारियर्स के बीच खेला जाएगा। तेलुगु टाइटंस की टीम तो वैसे इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन पिछले दो मैचों से उन्हें जीत नहीं मिली है। उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। बंगाल वारियर्स की अगर बात करें तो पिछले मैच में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मिली जीत के बाद उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा और इस मैच में वो तेलुगु टाइटंस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।तेलुगु टाइटंस के लिए विजय मलिक काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। हर मैच में वो अपनी टीम के लिए अकेले लड़ाई कर रहे हैं। वहीं बंगाल वारियर्स के लिए मनिंदर सिंह काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। पिछले कुछ मैचों से वो फॉर्म में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि फजल अत्राचली किसी मैच में अच्छा खेल दिखाते हैं और किसी मैच में तो उतना बेहतर नहीं कर पाते हैं। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। इसी वजह से काफी शानदार मैच देखने को मिल सकता है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।TEL vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 98वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7तेलुगु टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवनशंकर गदई (ऑलराउंडर), विजय मलिक (रेडर), मंजीत (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), सागर (राइट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।बंगाल वारियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनमनिंदर सिंह (रेडर), प्रणय राने (रेडर), मंजीत (लेफ्ट कवर), मयूर कदम (राइट कवर), सिद्धेश टटकरे (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।TEL vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 98वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: मनिंदर सिंह (रेडर), प्रणय राने (रेडर), विजय मलिक (रेडर), मयूर कदम (राइट कवर), सिद्धेश टटकरे (लेफ्ट कवर), अजीत पवार (लेफ्ट कवर) और अंकित (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान: विजय मलिक उपकप्तान: मनिंदर सिंहFantasy Suggestions #2: मनिंदर सिंह (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), विजय मलिक (रेडर), शंकर गदई (ऑलराउंडर), सागर (राइट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान: मनिंदर सिंह उपकप्तान: फजल अत्राचली