Telugu Titans vs UP Yoddhas Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार का पहला मैच तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धाज के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं तो एक जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। टाइटंस के लिए पिछले तीन मुकाबले जरूर निराशाजनक रहे हैं, लेकिन टीम के पास वापसी करने का माद्दा है। टाइटंस फिलहाल टॉप-5 में है। दूसरी ओर योद्धाज ने पिछले पांच में केवल एक मैच गंवाया है और फिलहाल आठवें स्थान पर है।टाइटंस ने अपने स्टार रेडर पवन सहरावत को अब तवज्जो देना बंद कर दिया है। विजय मलिक को कप्तानी के साथ ही रेडिंग की भी पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विजय ने शानदार तरीके से रिस्पॉन्स भी दिया है और 15 मैचों में 118 रेड पॉइंट्स ले चुके हैं। विजय की कप्तानी में टीम काफी बैलेंस तरीके से खेलती दिखी है। आशीष नरवाल ने सपोर्ट रेडर की भूमिका अब तक शानदार तरीके से निभाई है। सागर टाइटंस के बेस्ट डिफेंडर रहे हैं। 13 मैचों में 78 रेड पॉइंट्स ले चुके भवानी राजपूत फिलहाल यूपी के मुख्य रेडर हैं। सुमित और हितेश की जोड़ी ने यूपी के डिफेंस में दमदार प्रदर्शन किया है। सुमित ने 47 और हितेश ने 43 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए हैं।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।TEL vs UP के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 91वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवनगगन गौड़ा, आशू सिंह, महेंदर सिंह, भवानी राजपूत, भरत, हितेश, सुमिततेलुगू टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवनआशीष नरवाल, सागर, अजीत पवार, मंजीत, विजय मलिक, कृष्ण, अंकितTEL vs UP के बीच Pro Kabaddi 2024 के 91वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: सागर (राइट कवर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), आशीष नरवाल (रेडर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कवर), भवानी राजपूत (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर)कप्तान: भवानी राजपूत उपकप्तान: विजय मलिकFantasy Suggestions #2: सागर (राइट कवर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), अंकित (राइट कॉर्नर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (राइट कवर), भवानी राजपूत (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर)कप्तान: गगन गौड़ा उपकप्तान: विजय मलिक