PKL 11 Unsold Players Best Playing 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड गए थे। इनमें कुछ खिलाड़ियों के किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी थे जिन्हें अनसोल्ड देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस आर्टिकल में हम आपको PKL 11 ऑक्शन में अनसोल्ड गए खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग 7 के बारे में बताने वाले हैं।Pro Kabaddi League, सीजन 11 में अनसोल्ड गए खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग 7रेडर्सराहुल चौधरी (कप्तान) View this post on Instagram Instagram PostPKL के सबसे शानदार रेडर्स में से एक राहुल चौधरी को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद राहुल ने सभी को हैरान करते हुए Pro Kabaddi League से संन्यास का ऐलान कर दिया। वो पिछले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले थे। इस टीम के राहुल कप्तान भी होंगे।रोहित गुलिया View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके रोहित गुलिया सीजन 11 के ऑक्शन में अनसोल्ड गए। रोहित को PKL 10 में ज्यादा मौके नहीं मिले थे और गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 51 पॉइंट्स हासिल किए थे। वो इस टीम में लेफ्ट रेडर की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे।अभिषेक सिंह View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में अभिषेक सिंह को एक बार अगले बड़े खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन उनका करियर उस तरह नहीं गया जैसा उन्होंने सोचा होगा। PKL के पिछले सीजन में भी उन्होंने निराश ही किया और 4 मैचों में 3 पॉइंट्स हासिल कर पाए थे। इस सीजन के ऑक्शन से पहले अभिषेक ने UPKL में काफी प्रभावित किया था और लगा था कि उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर खरीदेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और वो अनसोल्ड गए। वो इस टीम के तीसरे रेडर होंगे।डिफेंडर्सविशाल भारद्वाज (लेफ्ट कॉर्नर) View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में कई टीमों के लिए खेल चुके विशाल भारद्वाज को इस सीजन ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। विशाल के पास अनुभव की कमी नहीं है और इसी वजह से उनका अनसोल्ड जाना काफी हैरान करने वाला था। वो पिछले सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए खेले थे, जहां उन्होंने 19 मैचों में 38 पॉइंट्स हासिल किए थे। यह किसी भी हिसाब से बुरे आंकड़े नहीं थे। उनकी कमी इस सीजन काफी खलने वाली है।अर्कम शेख (लेफ्ट कवर) View this post on Instagram Instagram Postगुजरात जायंट्स के लिए PKL 10 में खेलने वाले अर्कम शेख भी इस सीजन अनसोल्ड गए हैं। अर्कम ने जायंट्स के लिए सीजन 9 में 22 मैचों में 40 पॉइंट्स और सीजन 10 में 9 मैचों में 6 पॉइंट्स हासिल किए थे। इतनी जल्दी उनका टीमों के रडार से बाहर हो जाना काफी चौंकाने वाला रहा। वो इस टीम में लेफ्ट कवर की भूमिका निभाएंगे।सुरिंदर सिंह (राइट कवर) View this post on Instagram Instagram Postयू मुंबा के पूर्व कप्तान सुरिंदर सिंह Pro Kabaddi League के सीजन 11 के ऑक्शन में अनसोल्ड गए हैं। सुरिंदर सिंह ने पिछले सीजन मुंबई के लिए खेलते हुए 18 मैचों में 30 पॉइंट्स हासिल किए थे। सुरिंदर सिंह अभी भी शानदार राइट कवर में से एक हैं और इसके अलावा वो कप्तानी का भी विकल्प देते हैं।संदीप नरवाल (राइट कॉर्नर)Pro Kabaddi League के सबसे शानदार ऑलराउंडर में से एक संदीप नरवाल लगातार दूसरे सीजन ऑक्शन में अनसोल्ड गए हैं। वो आखिरी बार इस लीग का हिस्सा सीजन 9 में यूपी योद्धाज के लिए खेले थे। वो इस लीग में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले टॉप 5 डिफेंडर्स में से एक हैं। वो इस टीम में राइट कॉर्नर की भूमिका निभाएंगे।