UP vs BEN Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग में आज यूपी योद्धा और बंगाल वारियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यूपी योद्धा की टीम इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है। वहीं बंगाल वारियर्स ने अभी तक ज्यादा मैच तो नहीं जीते हैं लेकिन फिर भी किसी तरह खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है।यूपी योद्धा ने इस सीजन अभी तक 17 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। यूपी के लिए रेडिंग में गगन गौड़ा काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं और भवानी राजपूत ने उनका अच्छा साथ दिया है। डिफेंस में भी हितेश और सुमित अपना काम कर रहे हैं। हालांकि कई बार यूपी का डिफेंस काफी गलतियां कर देता है और इस पर ध्यान देने की जरुरत है। वहीं बंगाल वारियर्स ने पिछले मैच में जिस तरह का खेल दिखाया था उससे उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा। अगर वो इस मैच में भी उसी तरह खेलते हैं तो फिर उनकी जीत पक्की है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।UP vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 108वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवनगगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर) और महेंद्र सिंह (लेफ्ट कवर)।बंगाल वारियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवनएस विश्वास (रेडर), प्रणय राने (रेडर), मंजीत (लेफ्ट कवर), मयूर कदम (राइट कवर), सिद्धेश टटकरे (लेफ्ट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।UP vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 108वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: गगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), एस विश्वास (रेडर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान: गगन गौड़ा उपकप्तान: फजल अत्राचलीFantasy Suggestions #2: गगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), प्रणय राने (रेडर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर) और सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर)।कप्तान:प्रणय राने उपकप्तान: नितेश कुमार।