UP Yoddhas vs U Mumba Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का कारवां हैदराबाद से चलकर ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाला है। इस लेग का पहला मैच यूपी योद्धाज और यू मुम्बा के बीच खेला जाना है। यूपी की टीम चार दिन के अच्छे ब्रेक के बाद मैट पर वापसी करेगी और अपने होम लेग का पूरा फायदा लेने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर मुम्बा अपनी शानदार लय को बनाए रखना चाहेगी। मुम्बा ने पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। यूपी की बात करें तो पिछले तीन मैच लगातार गंवाने के बाद वे पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं।मुम्बा के रेडर अजीत चौहान इस सीजन सनसनी बने हुए हैं। अपनी टीम के पिछले मुकाबले में उन्होंने अकेले 19 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए थे। अजीत इस सीजन सात मैचों में 58 रेड पॉइंट्स ले चुके हैं और लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। मुम्बा को केवल अपने डिफेंस में सुधार की जरूरत है क्योंकि उनका डिफेंस काफी लचर रहा है। यूपी के लिए इस सीजन सुरेंदर गिल नहीं चल पा रहे हैं। भरत हूडा ने जरूर निरंतरता दिखाई है, लेकिन सुरेंदर का चलना उनके लिए काफी ज्यादा अहम है। डिफेंस में सुमित ने अब तक लगातार अच्छा काम किया है और वह उसे ही जारी रखना चाहेंगे।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है।UP vs MUM के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 45वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यू मुंबा की संभावित स्टार्टिंग सेवनजफरदानेश, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, मंजीत, अजीत चवान, रिंकू, सोमबीरयूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन:सुरेंदर गिल, आशू सिंह, गंगाराम, गगन गौड़ा, भरत, हितेश, सुमितUP vs MUM के बीच Pro Kabaddi 2024 के 45वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: अजीत चवान (रेडर), सुरेंदर गिल (रेडर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), भरत हूडा (ऑलराउंडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (डिफेंडर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर)कप्तान: अजीत चवान उपकप्तान: सुरेंदर गिलFantasy Suggestions #2: अजीत चवान (रेडर), सुरेंदर गिल (रेडर), जफरदानेश (ऑलराउंडर), मंजीत (रेडर), सोमबीर (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (डिफेंडर), सुमित (लेफ्ट कॉर्नर)कप्तान: जफरदानेश उपकप्तान: सुमित