UP Yoddhas vs Puneri Paltan Dream11 Prediction : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 97वां मैच यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। यूपी योद्धा की टीम इस वक्त टॉप-5 टीमों में बनी हुई है। हालांकि पुनेरी पलटन के लिए यह सीजन कुछ अच्छा साबित नहीं हो रहा है। लगातार हार की वजह से टीम के कोच बीसी रमेश ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पुनेरी पलटन को सीजन के बीच में ही कोच बदलना पड़ा है।यूपी योद्धा की टीम ने इस पीकेएल सीजन अभी तक 16 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 8 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दो मैच टीम के टाई रहे हैं। टीम लगातार मुकाबले नहीं हारती है और इसी वजह से प्लेऑफ की दौड़ में आसानी से बने हुए हैं। वहीं पुनेरी पलटन ने अपने सीजन का आगाज तो शानदार तरीके से किया था लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया टीम का परफॉर्मेंस नीचे गिरता चला गया। टीम को अभी तक 16 में से सिर्फ 7 ही मैच में जीत मिली है। इसी वजह से कोच बीसी रमेश ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया और अब नए कोच का साथ टीम को मिला है। देखने वाली बात होगी कि उनकी कोचिंग में टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।UP vs PUN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 97वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7यूपी योद्धा की संभावित स्टार्टिंग सेवनगगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर), हितेश (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर) और महेंद्र सिंह (लेफ्ट कवर)।पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवनआकाश शिंदे (रेडर) अबिनेश नादराजन (राइट कवर) संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर) और मोहम्मद अमान (लेफ्ट कॉर्नर)।UP vs PUN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 97वें मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionFantasy Suggestions #1: गगन गौड़ा (रेडर), भवानी राजपूत (रेडर) आकाश शिंदे (रेडर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर) और हितेश (लेफ्ट कवर)।कप्तान: गगन गौड़ा उपकप्तान: आकाश शिंदेFantasy Suggestions #2: मोहित गोयत (रेडर), पंकज मोहिते (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर) और गौरव खत्री (राइट कॉर्नर)।कप्तान: मोहित गोयत उपकप्तान: सुमित सांगवान