PKL 2022: यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) ने हाल ही में परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को PKL 2022 के बचे हुए मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steeelers) के खिलाफ टीम के अहम मुकाबले से पहले टीम ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। नितेश कुमार (Nitesh Kumar) की जगह अब डुबकी किंग टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। यूपी योद्धाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए ऐलान किया कि, "परदीप नरवाल Pro Kabaddi League के 9वें सीजन के बचे हुए मैचों में यूपी योद्धाज के कप्तान होंगे।"PKL 2022 के बचे हुए मैचों के लिए परदीप नरवाल को टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर कोच जसवीर सिंह ने कहा, "नितेश हमारे सबसे अच्छे डिफेंडर्स में से एक हैं और इस बात को कोई नहीं बदल सकता है। यह सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और इसी वजह से अपने खेल पर ध्यान देने के लिए नितेश ने खुद कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। हम उनके फैसले की इज्जत करते हैं और हमने नए कप्तान के लिए सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर परदीप नरवाल को चुना है। उनके प्रदर्शन, दूसरी टीम के लिए कप्तानी का अनुभव, टीम में उनके कद को देखते हुए यूपी योद्धाज कप्तान बनाया।"U.P. YODDHAS@UpYoddhas OFFICIAL STATEMENT Pardeep Narwal, #vivoProKabaddi Season ke bache hue matches ke liye U.P. Yoddhas ke Captain rahenge. #SaansRokSeenaThok #YoddhasHum #FantasticPanga #GMRGroup #GMRSports39446🚨 OFFICIAL STATEMENT 🚨Pardeep Narwal, #vivoProKabaddi Season 9⃣ ke bache hue matches ke liye U.P. Yoddhas ke Captain rahenge. #SaansRokSeenaThok #YoddhasHum #FantasticPanga #GMRGroup #GMRSports https://t.co/wS5HUHPBqVआपको बता दें कि यूपी योद्धाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वो 4 मैच ही जीत पाए हैं और 5 मुकाबले वो हारे हैं। अंक तालिका में वो 24 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं। उन्हें अपने पिछले मैच में पुनेरी पलटन के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। PKL 2022 में क्या यूपी योद्धाज की किस्मत बदल पाएंगे 'डुबकी किंग' परदीप नरवाल?यूपी योद्धाज को अभी भी PKL 2022 में 12 मुकाबले खेलने हैं और टीम के पास प्ले-ऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका है।। हालांकि टीम को अपने नए कप्तान परदीप नरवाल से काफी उम्मीद होगी, क्योंकि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। परदीप नरवाल अपने दम पर तीन बार पटना पाइरेट्स को चैंपियन बना चुके हैं और यूपी योद्धाज को भी डुबकी किंग से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। U.P. YODDHAS@UpYoddhas ⚔️ Hoga muqabla tagda, jab aaj Yoddhas bhidenge Steelers ke saath #HSvUP #SaansRokSeenaThok #YoddhasHum #vivoProKabaddi #FantasticPanga #GMRGroup #GMRSports26🔵 ⚔️ ❤️💙Hoga muqabla tagda, jab aaj Yoddhas bhidenge Steelers ke saath 👊#HSvUP #SaansRokSeenaThok #YoddhasHum #vivoProKabaddi #FantasticPanga #GMRGroup #GMRSports https://t.co/vvqCU6ZNPjइसके अलावा देखना होगा कि हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मुकाबले में नितेश कुमार को प्लेइंग 7 में मौका मिलता है या नहीं। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और इसी वजह से उन्होंने खुद कप्तानी भी छोड़ दी। टीम के पास अबोज़ार मिघानी के रूप में अच्छा विकल्प मौजूद है और हो सकता है कि इस मैच में नितेश की जगह ईरानी डिफेंडर को मौका दिया जा सकता है।