UP Yoddhas Coach explains why Pardeep Narwal wasn't Buy: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन से पहले यूपी योद्धाज ने अपने कप्तान परदीप नरवाल को रिलीज कर दिया था। इस बीच ऑक्शन में भी यूपी ने परदीप को नहीं खरीदा, जिसे देखकर हर कोई हैरान था। अब यूपी के कोच ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है। Pro Kabaddi League के ऑक्शन के बाद यूपी योद्धाज के कोच ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान उनसे जब परदीप नरवाल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो डुबकी किंग पर FBM कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते थे। हेड कोच जसवीर सिंह ने कहा, "हम परदीप नरवाल के ऊपर FBM (फाइनल बिड मैच) कार्ड इस्तेमाल करना चाहते थे। हालांकि, हमने भरत हूडा को ले लिया था और इस वजह से हमारा पर्स काफी कम हो गया था। इसी वजह से परदीप नरवाल को खरीदने के लिए हमारे पास ज्यादा पैसा नहीं बचा था।" View this post on Instagram Instagram Postयूपी ने जरूर परदीप नरवाल को सस्ते में खरीदने का प्लान बनाया, लेकिन वो डुबकी किंग को अपनी टीम में बनाए रखने में कामयाब नहीं हुए और वो अब बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। आपको बता दें कि यूपी योद्धाज के लिए परदीप नरवाल PKL में तीन सीजन खेले और इस बीच उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि, पिछला सीजन टीम और खुद परदीप नरवाल के लिए अच्छा नहीं गया था। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में परदीप नरवाल स्कोर करेंगे 190-200 पॉइंट्स - रणधीर सेहरावतपरदीप नरवाल को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के पहले दिन बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा। बुल्स ने परदीप को 70 लाख रुपये में खरीदा और दूसरे सीजन के बाद यह पहला मौका होगा जब वो अपनी पहली टीम के लिए एक बार फिर खेलने वाले हैं। इस बीच बुल्स के कोच रणधीर सेहरावत ने दावा किया है कि परदीप नरवाल PKL 11 में 190-200 पॉइंट्स स्कोर करेंगे। बेंगलुरु बुल्स के कोच ने Pro Kabaddi League के ऑक्शन के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि परदीप नरवाल इस सीजन 190 से 200 पॉइंट्स स्कोर करेंगे। मुझे चुनौती काफी ज्यादा पसंद है।" View this post on Instagram Instagram Post