Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज और यू मुम्बा की जबरदस्त जीत के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स

Pro Kabaddi League
Pro Kabaddi League में कौन सी टीम किस स्थान पर है

PKL 11 Points Table, Top Raiders & Defenders: 23 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में दो अहम मुकाबले खेले गए। 11वें मैच में तमिल थलाइवाज ने गत विजेता पुनेरी पलटन को 35-30 से हराया और 12वें मैच में यू मुम्बा ने गुजरात जायंंट्स को 33-27 से हराया। इन दोनों मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला।

Ad

पुनेरी पलटन को भले ही हार मिली है, लेकिन वो पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गए हैं। यू मुम्बा ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की और वो सातवें और तमिल थलाइवाज दूसरी जीत के बाद चौथे स्थान पर आ गए हैं। सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स अभी भी अर्जुन देशवाल और टैकल पॉइंट्स गौरव के हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आज के दोनों मैचोंं के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 रेडर्स और डिफेंडर्स के बारे में बताने वाले हैं।

Pro Kabaddi League सीजन-11 पॉइंट्स टेबल

1) पुनेरी पलटन - 3 मैचों के बाद 11 अंक

2) जयपुर पिंक पैंथर्स - 2 मैचों के बाद 10 अंक

3) यूपी योद्धाज - 2 मैचों के बाद 10 अंक

4) तमिल थलाइवाज - 2 मैचों के बाद 10 अंक

5) दबंंग दिल्ली केसी - दो मैचों के बाद 6 अंक

6) गुजरात जायंट्स - 2 मैचों के बाद 6 अंक

7) यू मुम्बा - 2 मैचों के बाद 5 अंक

8) तेलुगु टाइटंस - 3 मैचों के बाद 5 अंक

9) बंंगाल वॉरियर्स - एक मैच के बाद एक अंक

10) बेंगलुरु बुल्स - 3 मैचों के बाद एक अंक

11) हरियाणा स्टीलर्स - एक मैच के बाद 0 अंक

12) पटना पाइरेट्स - एक मैच के बाद 0 अंक

Ad

Pro Kabaddi League सीजन-11 के टॉप 5 रेडर्स

1) अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 2 मैचों में 34 रेड पॉइंट्स

2) पवन कुमार सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 3 मैचों में 29 रेड पॉइंट्स

3) परदीप नरवाल (बेंगलुरु बुल्स) - 3 मैचों में 28 रेड पॉइंट्स

4) सुरेंदर गिल (यूपी योद्धाज) - 2 मैचों में 19 रेड पॉइंट्स

4) नरेंदर कंडोला (तमिल थलाइवाज) - 2 मैचों में 19 रेड पॉइंट्स

Ad

Pro Kabaddi League सीजन-11 के टॉप 5 डिफेंडर्स

1) गौरव खत्री (पुनेरी पलटन) - 3 मैचों में 14 टैकल पॉइंट्स

2) सोमबीर (गुजरात जायंट्स - 2 मैचों में 11 टैकल पॉइंट्स

2) सुमित सांगवान (यूपी योद्धाज) - 2 मैचों में 11 टैकल पॉइंट्स

4) अमन (पुनेरी पलटन) - 3 मैचों में 10 टैकल पॉइंट्स

5) सुरिंदर सिंह देहाल (बेंगलुरु बुल्स) - 3 मैचों में 8 टैकल पॉइंट्स

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications