प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 7 फरवरी को दो मुकाबले खेले गए। जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को बहुत ही अहम मैच में हराया। इसके अलावा गत विजेता बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा। PKL 8 में कल खेले गए मुकाबलों में दो खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए उनके अनुभवी खिलाड़ी दीपक निवास हूडा (10 रेड पॉइंट्स) और बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह (11 रेड पॉइंट्स) ने सुपर 10 लगाया। हालांकि कोई भी डिफेंडर हाई 5 लगाने में कामयाब नहीं हुआ। अंकित बेनीवाल (8 रेड पॉइंट्स), अर्जुन देशवाल (7 रेड पॉइंट्स) और रजनीश (7 रेड पॉइंट्स) सुपर 10 लगाने के करीब आएं और साथ ही में संदीप ढुल (4 टैकल पॉइंट्स), परवेश भैंसवाल (4 टैकल पॉइंट्स), आकाश चौधरी (3 टैकल पॉइंट्स), संदीप ढुल (3 टैकल पॉइंट्स), रोहित (3 टैकल पॉइंट्स), अमित नागर (3 टैकल पॉइंट्स), विशाल (3 टैकल पॉइंट्स) और दीपक (3 टैकल पॉइंट्स) हाई 5 लगाने के करीब आएं। इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 में 7 फरवरी को हुए मैचों में किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?-) PKL 8 के 100वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को 36-31 से हराया। ProKabaddi@ProKabaddiThese depicted their brilliance on the mat tonight!@Vivo_India Perfect Raider of the Match Deepak Hooda & Maninder Singh10:33 AM · Feb 7, 2022562These 🌟🌟 depicted their brilliance on the mat tonight!@Vivo_India Perfect Raider of the Match ➡️ Deepak Hooda & Maninder Singh https://t.co/QW7C5gPTnv#) रेडर ऑफ द मैच - दीपक निवास हूडा, 10 रेड पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)#) डिफेंडर ऑफ द मैच - संदीप कुमार ढुल, 4 टैकल पॉइंट्स (जयपुर पिंक पैंथर्स)#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स)#) मोमेंट ऑफ द मैच - संदीप कुमार ढुल (जयपुर पिंक पैंथर्स)-) PKL 8 का 101वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच 32-32 से टाई रहा। ProKabaddi@ProKabaddi@TataMotors Ace Defender of the Match Sandeep Dhull & Manoj Gowda10:33 AM · Feb 7, 2022281@TataMotors Ace Defender of the Match ➡️ Sandeep Dhull & Manoj Gowda https://t.co/j32jpeTJ9O#) रेडर ऑफ द मैच - मनिंदर सिंह, 11 रेड पॉइंट्स (बंगाल वॉरियर्स)#) डिफेंडर ऑफ द मैच - रोहित, 3 टैकल पॉइंट्स (बंगाल वॉरियर्स)#) गेम चेंजर ऑफ द मैच - अंकित बेनीवाल (तेलुगु टाइटंस)#) मोमेंट ऑफ द मैच - आकाश चौधरी (तेलुगु टाइटंस)