Big Accusation Against Deepak Hooda : खेल जगत में शादियां जैसे खिलवाड़ बन गई हैं। शादी, अफेयर के बीच तलाक की खबरें भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर शांत भी नहीं हुई थी कि कबड्डी खिलाड़ी दीपक हूडा और स्वीटी बूरा के तलाक की खबर आ गई। दीपक हूडा के ऊपर उनकी पत्नी के करीबी शख्स ने तमाम बड़े आरोप लगाए हैं। खबरें हैं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं।नवभारत टाइम्स से एक इंटरव्यू के दौरान स्वीटी बूरा के बेहद करीबी फैमिली मेंबर ने दीपक हूडा के अत्याचारों को बताया। दीपक हूडा के अत्याचारों के बारे में बताते समय स्वीटी बूरा के करीबी शख्स की आंखों में भी आंसू आ गए थे। उन्होंने बताया कि जब मन होता है, पीट देता है, सांस रुकने तक मारता है, कई दिनों तक घर में बंद कर देता है, दहेज में उसे एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर चाहिए, जिसके लिए दीपक दीपक हूडा स्वीटी बूरा को सताते हैं। इसके चलते स्वीटी बूरा ने पुलिस केस के साथ-साथ तलाक की अर्जी भी दी है। आपको विस्तार से बताते हैं पूरी खबर।"दहेज के लिए दीपक हूडा करते हैं मारपीट"स्वीटी बूरा के करीबी फैमिली मेंबर ने न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि "दीपक हूडा और स्वीटी बूरा अलग हो रहे हैं। दीपक हूडा उसे पीटता था, बुरी तरह से टॉर्चर करता था। यह शादी स्वीटी के लिए किसी नरक से कम नहीं थी। 7 जुलाई, 2022 को स्वीटी और दीपक ने शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दीपक ने उसे दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। वह कहता था कि एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर लाकर दो।"आपको बता दें कि स्वीटी बूरा खुद एक इंटरनेशनल बॉक्सर और इनकम टैक्स ऑफिसर हैं, लेकिन इसके बावजूद दीपक उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। View this post on Instagram Instagram Postहिसार में फाइल किया तलाक का केसस्वीटी के करीबी ने बताया कि स्वीटी ने दीपक की रोज-रोज की मारपीट और प्रताड़ना से तंग होकर पुलिस केस काे साथ- साथ 11 फरवरी को हिसार में तलाक का केस फाइल किया है। वह सिर्फ दीपक से अलग रहना चाहती है, उसे एलिमनी में कुछ भी नहीं चाहिए, लेकिन दीपक उसे तलाक देना नहीं चाहता। स्वीटी बूरा के करीबी ने बताया कि शादी से चार दिन पहले ही दीपक ने दहेज के लिए प्रेशर डालना शुरू कर दिया था। उसने एक बड़ी गाड़ी फॉर्च्यूनर और एक करोड़ रुपये की मांग की। इस पर स्वीटी ने शादी से इनकार कर दिया, लेकिन दोनों परिवारों के बड़े लोगों ने दीपक को समझाया और समझौता कर दिया था।स्वीटी के करीबी ने बताया कि जब पूर्व कबड्डी प्लेयर के दिन खराब थे, तो स्वीटी के परिवार ने उनकी हर तरह से मदद की थी। स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, और इस वजह से स्वीटी के परिवार वालों ने दीपक के करियर में सहयोग दिया था। अब दीपक ने ही उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी।