Puneri Paltan announced captain for PKL 11: गत विजेता पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर असलम इनामदार ही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। असलम की कप्तानी में ही पुणे ने PKL 10 को जीतते हुए पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी और इतिहास रचा था। अब एक बार फिर उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।पुनेरी पलटन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ऐलान करते हुए फैंस को अपने कप्तान की जानकारी दी। उन्होंने जबरदस्त वीडियो पोस्ट किया और स्टार रेडर असलम इनामदार को हाइप किया। पुणे ने पोस्ट करते हुए लिखा,"कप्तान फैंटास्टिक असलम इनामदार आ गए हैं। असलम एक बार फिर पुनेरी पलटन की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।"आप पुनेरी पलटन द्वारा किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में पहली बार पुनेरी पलटन ने असलम इनामदार को कप्तान बनाया था और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया था। असलम की कप्तानी में पुणे ने लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल को टॉप करते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पुणे ने सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स और फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था। PKL 10 में जिस तरह का प्रदर्शन पुणे ने किया था उसके बाद हर किसी को उम्मीद थी कि असलम ही टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन है पुनेरी पलटन का सहायक कोच?पुनेरी पलटन ने PKL 10 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान के साथ अपने कोच बीसी रमेश को भी रिटेन किया। बीसी रमेस एक बार फिर टीम के हेड कोच की भूमिका में दिखाई देंगे, लेकिन पलटन ने हाल ही में नए सहायक कोच का ऐलान जरूर किया है। दिग्गज खिलाड़ी रोहित कुमार को टीम का सहायक कोच बनाया गया है। View this post on Instagram Instagram Postयह पहला मौका है जब रोहित इस जिम्मेदारी में दिखाई देने वाले हैं। इससे पहले सीजन 9 में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते हुए रोहित कुमार आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। देखना दिलचस्त होगा कि असलम इनमादार, बीसी रमेश और रोहित कुमार की जोड़ी Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कैसा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है।