Puneri Paltan Beats Haryana Steelers PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2024 का चौथा मैच पिछले सीजन की चैंपियन पुनेरी पलटन और फाइनल में जगह बनाने वाली हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पुनेरी पलटन ने शानदार जीत हासिल की। जिस अंदाज में पिछले सीजन के फाइनल में पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया था, उससे ज्यादा बड़े अंतर से इस मैच में हराया। हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस ने तो अच्छा खेल दिखाया लेकिन रेडर्स कमाल नहीं कर सके। मोहम्मदरेजा शादलू ने 4 प्वॉइंट लिए। पुनेरी पलटन की तरफ से गौरव खत्री ने डिफेंस में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 7 प्वॉइंट लिए।मोहम्मदरेजा शादलू पहले हाफ में सिर्फ एक प्वॉइंट ले पाएहरियाणा स्टीलर्स को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान जयदीप दहिया इस मैच से बाहर हो गए। इसी वजह से कप्तानी राहुल सेतपाल ने की। जैसा की उम्मीद थी शुरूआती मिनटों में दोनों ही टीमों के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से कप्तान राहुल सेतपाल और पुनेरी पलटन की तरफ से गौरव खत्री प्वॉइंट्स ला रहे थे। खास बात यह रही कि पहले 10 मिनट में मोहम्मदरेजा शादलू एक भी प्वॉइंट नहीं ले पाए। उन्होंने पहले हाफ से ठीक पहले अपना खाता खोला। इसी वजह से धीरे-धीरे पुनेरी पलटन की टीम लय में आती गई और हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट करके बढ़ी बढ़त हासिल कर ली। पुनेरी पलटन की तरफ से गौरव खत्री ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही हाफ में अपना हाई-फाइव पूरा कर लिया। पहले हाफ तक स्कोर 19-12 से पुनेरी पलटन के पक्ष में रहा। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के अपने पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स हुए फ्लॉपदूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन ने अपनी लीड को बरकरार रखा। हरियाणा स्टीलर्स को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, वो पहले ही मैच में सही साबित हुआ। टीम के रेडर्स नहीं चल पाए और इसी वजह से उन्हें हार झेलनी पड़ी। जबकि पुनेरी पलटन ने रेडिंग और डिफेंस दोनों में शानदार खेल दिखाया। हरियाणा स्टीलर्स ने नए रेडर जया सूर्या को भी मौका दिया लेकिन वो भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। हरियाणा की टीम पूरे मैच में पुनेरी पलटन का पीछा ही करती रह गई लेकिन वो बराबरी नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पुनेरी पलटन ने 35-25 के स्कोर से हरियाणा को हराया। View this post on Instagram Instagram Post