Puneri Paltan vs UP Yoddhas Starting 7 Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 63वें मैच के लिए यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन की स्टार्टिंग सेवन सामने आ चुकी है। यूपी योद्धा ने तो अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन गत विजेता पुनेरी पलटन की टीम में जरूर तीन बड़े बदलाव हुए हैं।पुनेरी पलटन की टीम में हुए तीन बड़े बदलावपुनेरी पलटन को पिछले तीन मैचों से जीत नहीं मिली है और ऐसा लगता है कि इसके बाद उनकी टीम में खलबली मच गई है। इसी वजह से इस मैच के लिए तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। स्टार रेडर मोहित गोयत को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा संकेत सावंत और अमन जैसे दिग्गज डिफेंडर भी नहीं खेल रहे हैं। इसकी बजाय वैभव काम्बले, वी अजीत कुमार और मोहित को स्टार्टिंग सेवन में जगह दी गई है। हालांकि मोहित गोयत और संकेत सावंत सब्सीट्यूट खिलाड़ियों का हिस्सा जरूर हैं।यूपी योद्धा के खिलाफ मैच के लिए पुनेरी पलटन की स्टार्टिंग सेवनअबिनेश नादराजन, वैभव कांबले, वी अजीत, पंकज मोहिते (कप्तान), मोहित, गौरव खत्री और आकाश शिंदे।यूपी योद्धा की स्टार्टिंग सेवन में कप्तान सुरेंदर गिल को फिर नहीं मिली जगहयूपी योद्धा की अगर बात करें तो उनकी टीम में कोई भी बदलाव इस मैच के लिए नहीं हुआ है। हालांकि इसका मतलब यह है कि कप्तान सुरेंदर गिल एक बार फिर स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह सुमित ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यूपी योद्धा ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी और इसी वजह से उन्होंने अपनी टीम से कोई छेड़छाड़ नहीं की है और विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है। आइए जानते हैं कि यूपी योद्धा की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच के लिए यूपी योद्धा की स्टार्टिंग सेवनभरत, गंगाराम, केशव कुमार, भवानी राजपूत, सुमित (कप्तान), हितेश और आशु सिंह।आपको बता दें कि हेड टू हेड मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। दोनों ही टीमें अभी तक 6-6 बार एक दूसरे को हरा चुकी हैं। ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।