Rahul Chaudhari announces Retirement PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन में राहुल चौधरी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था और वो अनसोल्ड गए थे। अब शोमैन ने PKL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बीच राहुल ने साफ कर दिया है कि वो दूसरे टूर्नामेंट खेलना जारी रखेंगे।राहुल चौधरी को हाल ही में हुए ऑक्शन में C कैटेगरी में रखा गया था और उनका बेस प्राइस 13 लाख रुपये था। उनका नाम Pro Kabaddi League के ऑक्शन के दूसरे दिन आया था, लेकिन किसी भी टीम ने दिग्गज खिलाड़ी में दिलचस्पी नहीं दिखाई और अनसोल्ड जाने के बाद उन्होंने बड़ा ऐलान किया।उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और दोस्तों को शुक्रिया अदा किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए Pro Kabaddi League से दूर होने का फैसला ले रहे हैं। राहुल ने साफ किया कि वो दूसरे टूर्नामेंट खेलते रहेंगे और साथ ही उत्तर प्रदेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। वो इंटरनेशनल स्टेज पर सभी को गौरवान्वित करना चाहते हैं।आप राहुल चौधरी के पोस्ट को यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League में कैसा रहा है राहुल चौधरी का प्रदर्शन?राहुल चौधरी का PKL करियर काफी यादगार रहा है और पहले सीजन से लेकर 10वें सीजन तक इस लीग में खेलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु टाइटंस के साथ की थी और 6 सीजन इसी टीम के लिए खेले। इसके बाद वो तमिल थलाइवाज, पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले हैं।Pro Kabaddi League में राहुल ने 154 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 1106 पॉइंट्स हासिल किए। 1045 पॉइंट्स उन्होंने रेड और 61 पॉइंट्स टैकल करते हुए हासिल किए। उन्होंने 42 सुपर 10 और 25 सुपर रेड भी लगाई हैं। इसके अलावा राहुल ने बतौर खिलाड़ी एक बार PKL का खिताब भी जीता है। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए वो सीजन 9 का खिताब जीतने में कामयाब हुए थे। आपको बता दें कि 10वें सीजन में राहुल चौधरी जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेले थे, जहां उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला था। इस बीच उन्होंने 6 पॉइंट्स हासिल किए थे।