Rahul Chaudhari All Time PKL Playing 7: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सबसे बड़े स्टार में से एक राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) ने हाल ही में अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग 7 का चयन किया है, जिसका कप्तान उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी अजय ठाकुर को चुना है। इसके अलावा ऐसे कई बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली है।Pro Kabaddi League के पहले 10 सीजन में बतौर खिलाड़ी जलवा बिखेरने वाले राहुल ने 11वें सीजन में बतौर ब्रॉडकास्टर डेब्यू किया है। इस बीच उन्होंने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने PKL और अपने करियर के बारे में भी बात की। उन्होंने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग 7 भी चुनी है। उनकी टीम में शामिल 4 खिलाड़ी अभी भी भारत की दूसरी सबसे बड़ी लीग में खेल रहे हैं।शो-मैन ने बतौर रेडर्स अपनी टीम में अजय ठाकुर, सुकेश हेगड़े और अपने आप को रखा है। फज़ल अत्राचली और साहुल कुमार उनकी टीम के कॉर्नर हैं और सुनील कुमार-रेज़ा मीबघेरी को बतौर कवर उन्होंने चुना है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अजय ठाकुर को उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी दी है।इस टीम के चारों डिफेंडर्स PKL 11 का हिस्सा हैं। फज़ल बंगाल वॉरियर्स, साहुल कुमार यूपी योद्धाज, सुनील कुमार यू मुम्बा और रेज़ा मीरबघेरी जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा हैं। फज़ल अत्राचली के अलावा इस टीम में शामिल 6 खिलाड़ियों के साथ राहुल चौधरी Pro Kabaddi League में खेल चुके हैं। आपको बता दें कि राहुल की इस टीम में परदीप नरवाल, अनूप कुमार, मनजीत छिल्लर, पवन सेहरावत, नवीन कुमार, रविंदर पहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।राहुल चौधरी की ऑलटाइम Pro Kabaddi League प्लेइंग 7 इस प्रकार है:फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), अजय ठाकुर (कप्तान और रेडर), राहुल चौधरी (रेडर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुनील कुमार (राइट कवर), सुकेश हेगड़े (रेडर) और साहुल कुमार (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन में नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं राहुल चौधरीराहुल चौधरी का PKL करियर काफी ज्यादा यादगार रहा। अपने करियर में खेले 156 मुकाबलों में उन्होंने 1106 पॉइंट्स स्कोर किए हैं और वो उन 6 रेडर्स में शामिल हैं, जिन्होंने 1000 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए। Pro Kabaddi League से जरूर राहुल रिटायर हो चुके हैं, लेकिन एक अलग अंदाज में वो 11वें सीजन का हिस्सा बने हैं।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में रेड मशीन ने बतौर एक्सपर्ट और कमेंटेटर अपना डेब्यू किया है। वो स्टार स्पोर्ट्स पर मैचों को लेकर अपनी राय देते हैं और फैंस भी उन्हें नए किरदार में देखकर काफी ज्यादा खुश हैं। राहुल चौधरी से जब एक्सपर्ट बनने को लेकर उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"मुझे इसमें काफी मजा आ रहा है, यह एकदम अलग अनुभव है। पहले जो कमेंट्री हम सुनते थे और एक्सपर्ट जो हमारे बारे में कहते थे। अब वो काम मैं कर रहा हूं और दूसरों के परफॉर्मेंस के बारे में बात कर रहा हूं। इसमें सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि मैंने पहले कभी कैमरे पर इतना नहीं बोला है। मुझे ध्यान रखना होता है कि मैं कुछ गलत नहीं बोल दूं। कबड्डी में सभी अपने साथी खिलाड़ी ही हैं। उतार-चढ़ाव आता रहता है, तो इसका ध्यान रखना होता। View this post on Instagram Instagram Post