Rahul Chaudhari Returns: राहुल चौधरी ने पिछले साल Pro Kabaddi League से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था, लेकिन उन्होंने साफ किया था कि वो दूसरे टूर्नामेंट खेलना जारी रखेंगे। अब उनकी वापसी का ऐलान हो गया है और 71वें सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश की टीम में जगह मिली है। वो कबड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट में यूपी की कप्तानी करते हुए भी नज़र आएंगे। 20 से 23 फरवरी तक कटक, ओडिशा में कबड्डी के 71वें सीनियर नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। इस कड़ी में कई टीमों का ऐलान हो गया है और अब यूपी की टीम भी सामने आ गई है। इस स्क्वाड में राहुल चौधरी के अलावा Pro Kabaddi League के कई खिलाड़ियों को जगह मिली है और चैंपियन प्लेयर भी इसका हिस्सा हैं। उत्तर प्रदेश की टीम में अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया, साहुल कुमार जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं। यूपी की टीम इस प्रकार है:राहुल चौधरी (कप्तान), साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, विनय तेवतिया, आशु सिंह, ऋतिक शर्मा, नितिन पनवार, शुभम बालियान, मोहम्मद अमान, अश्विन पाल, हरीष सिंह और अमित नागर। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के सबसे सफल कप्तान का भी दिखेगा सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जलवा71वें सीनियर नेशनल के लिए रेलवे की टीम का भी ऐलान हो गया है। इसमे Pro Kabaddi League के सबसे सफल कप्तान सुनील कुमार के अलावा भी कई बड़े खिलाड़ियों को जगह मिली है। पंकज मोहिते, अजिंक्य पवार, नितिन रावल, परवेश भैंसवाल, सुमित सांगवान जैसे प्लेयर्स फैंस को एंटरटेन करते हुए दिखाई देंगे। रेलवे की टीम इस प्रकार है:पंकज मोहिते, सुनील कुमार, नितिन रावल, परवेश भैंसवाल, शुभम शिंदे, अर्कम शेख, एम सुधाकर, गुमान सिंह, नितिन सिंह, अजिंक्य पवार, अर्कम शेख और अबिनेश नादराजन। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि कबड्डी के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए रेलवे, सर्विसेज, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसी टीमें काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही हैं। इनमें कई बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलने वाले हैं और कहना मु्श्किल है कि कौन सी टीम खिताब अपने नाम करती है। खिलाड़ियों की कोशिश इस टूर्नामेंट में अच्छा करते हुए PKL 12 और भारतीय टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने की भी होगी।