भारत के कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) इस समय प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम से खेल रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) के साथ नजर आ रहे हैं।राहुल तो इस समय PKL में हिस्सा ले रहे हैं और बीती रात को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में उनके द्वारा पोस्ट की गई फोटो पुरानी लग रही है। फोटो में राहुल और ब्रेट ली के साथ प्रेस्टन ली (ब्रेट ली के बेटे) नजर आ रहे हैं। इस फोटो में ब्रेट ली और उनके बेटे ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कपड़े पहने हुए हैं। ऐसे में ये फोटो संभवतः रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के दौरान की है, जिसमें ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।राहुल चौधरी ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ब्रेट ली और ब्रेट ली जूनियर के साथ, आप से हमेशा शानदार मुलाकात हुई भाई।' उनकी इस फोटो पर शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं प्रो कबड्डी लीग 2022 की बात करें तो बीते शुक्रवार राहुल चौधरी की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 44-31 के बड़े अंतर से हराया था। यह जयपुर की लगातार दूसरी जीत थी तो वहीं हरियाणा को लगातार दो जीत के बाद यह पहली शिकस्त मिली थी।इस मुकाबले में राहुल ने कुल सात पॉइंट्स हासिल किए थे। उन्होंने छह टच पॉइंट्स जबकि एक टैकल पॉइंट अपने नाम किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस बीच उन्होंने दो असफल रेड भी की थी। उनकी टीम से अर्जुन देशवाल सबसे सफल रेडर रहे थे, जिन्होंने रेडिंग में 14 पॉइंट्स हासिल किए थे।