Pro Kabaddi League Ritesh Deshmukh Bollywood special playing 7: भारत की सबसे बड़ी नॉन क्रिकेट लीग प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 11वें सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग की शुरुआत 18 अक्टूबर से हुई थी और इसे तीन लेग में खेला जाएगा। मौजूदा लेग हैदराबाद में जारी है और अगला लेग नोएडा में 10 नवंबर से होगा।इसी बीच ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर लीग के एक इवेंट का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं। इस इवेंट के दौरान पब्लिक की भीड़ में से एक फैन ने रितेश देशमुख से खास सवाल पूछ डाला।फैन ने रितेश देशमुख से पूछा सवालरितेश देशमुख का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शो के दौरान एक फैन ने उनसे खास सवाल पूछा। फैन ने कहा कि जैसे आपको बॉलीवुड की टीम बनानी हो तो आप किन- किन स्टार्स को लेकर अपनी टीम बनाएंगे, जिसमें आप कैप्टन हो और इसमें एक रेडर होगा। सात लोग कौन से होंगे जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल करेंगे। इस पर रितेश देशमुख कहते हैं कि जिस तरह से मुझे लगता है जैसी छलांगे चाहिए होंगी मैं टाइगर श्रॉफ को लूंगा। मैं फिर लूंगा अक्षय कुमार को, जो सबसे बड़े रैडर होंगे।इसके बाद रितेश कहते हैं कि इन दोनों को टीम में लेने के बाद मैं चुनूंगा, सलमान खान को और शनी पाजी को, जो सबको लेकर आ सकते हैं। यह सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद रितेश अपनी टीम में रजनीकांत को चुनते हैं। अभिनेता रजनीकांत की तारीफ करते हुए रितेश देशमुख कहते हैं कि रजनी सर टीम में होंगे तो वो अकेले ही सब कर लेंगे। टीम मे सात लोग चाहिए होते हैं, जिसकी वजह से रितेश को अपनी टीम के लिए भी सात लोगों को चुनना था। View this post on Instagram Instagram Postऑडियंस से मांगी मददचार अभिनेताओं को टीम में लाने के बाद रितेश ने ऑडियंस से मदद मांगी कि आगे की टीम के लिए आप लोग कोई ऑप्शन दीजिए। इस पर वहां मौजूद होस्ट ने रितेश से कहा कि सर ऐसा कोई जो बहुत ताकत वाला हो डैश मारे तो प्लेयर मैदान से बाहर गिर जाए। इसके लिए रितेश ने सलमान खान का नाम लिया फिर फैन ने रितिक रोशन का ऑप्शन दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम में शाहरुख खान को चुना।