Himachal Pradesh Squad Announced : सीनियर नेशनल्स मेंस कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस बार 20 फरवरी से 23 फरवरी तक ओडिशा के कटक में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस दौरान कबड्डी के कई बड़े सितारे नजर आएंगे। परदीप नरवाल से लेकर पवन सेहरावत और सुरजीत सिंह से लेकर सुनील कुमार तक कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए हर एक स्टेट ने अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान करना भी शुरु कर दिया है।PKL में हिस्सा लेने वाले कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में मिली जगहइसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की टीम में प्रो कबड्डी लीग में हिस्सा लेने वाले कई सारे खिलाड़ियों को जगह मिली है। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज की टीम का हिस्सा रहे राइट कॉर्नर डिफेंडर नितिन चंदेल को हिमाचल प्रदेश के स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा बंगाल वारियर्स की टीम का हिस्सा रहे लेफ्ट कवर स्पेशलिस्ट प्रवीण कुमार को भी स्क्वाड में जगह मिली है। इन दोनों की वजह से हिमाचल प्रदेश का डिफेंस मजबूत दिखाई दे रहा है। बंगाल वारियर्स के लिए ही खेलने वाले राइट कॉर्नर डिफेंडर हेमराज चौधरी को भी हिमाचल प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। View this post on Instagram Instagram Postशिवांश ठाकुर भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। वो प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में यू मुम्बा की टीम का हिस्सा थे। हिमाचल प्रदेश के स्क्वाड की बात करें तो नरेश चौधरी, मयंक सैनी, विशाल पटियाल और सतनाम सिंह जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। अब इस टीम से टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। देखने वाली बात होगी कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और सर्विसेज जैसी टीमों के खिलाफ हिमाचल की टीम किस तरह का खेल दिखा पाती है।सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश का स्क्वाडशिवांश ठाकुर, हेमराज चौधरी, प्रवीण ठाकुर, नितिन चंदेल, राहुल राणा, नरेश चौधरी, मयंक सैनी, विशाल पटियाल, सतनाम सिंह, प्रीत चंदेल, अनिल और संजीव।