Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए दिग्गज ने चुनी सभी टीमों की संभावित प्लेइंग 7

Pro Kabaddi League
PKL 11 की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने वाली है (Photo: Pardeep Narwal & Telugu Titans)

Sunil Taneja Predicts Possible Playing 7 PKL 11: Pro Kabaddi League के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर को होने वाली है। आगामी सीजन के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं और इस बीच सभी टीमें जबरदस्त तैयारी कर रही हैं। हर कोई अंदाजा लगा रहा कि 12 टीमों की शुरुआती प्लेइंग 7 में कौन-कौन से खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस बीच दिग्गज कमेंटेटर सुनील तनेजा ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों की संभावित प्लेइंग 7 को चुना है।

Ad

सुनील तनेजा लगातार अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर Pro Kabaddi League के 11वें सीजन को लेकर वीडियो बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दो पार्ट की सीरीज पोस्ट की, जिसमें उन्होंने सभी टीमों की प्लेइंग 7 के बारे में बात की है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके द्वारा चुनी गई टीमों के बारे में बताने वाले हैं।

youtube-cover
Ad

सुनील तनेजा द्वारा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए सभी टीमों की चुनी गई संभावित प्लइंग 7 इस प्रकार है:

बंगाल वॉरियर्स

फज़ल अत्राचली (कप्तान), मनिंदर सिंह, नितिन कुमार, वैभव गर्जे, श्रेयस, अर्जुन राठी और नितेश कुमार।

बेंगलुरु बुल्स

नितिन रावल, परदीप नरवाल, अजिंक्य पवार, प्रतीक, पोनपर्थीबन, सुशील और सौरभ नांदल।

दबंग दिल्ली केसी

आशीष, नवीन कुमार, आशु मलिक, विक्रांत, नितिन पनवार, सिद्धार्थ देसाई और योगेश दहिया।

गुजरात जायंट्स

हर्ष लाड, प्रतीक दहिया, राकेश एचएस, वाहिद रज़ाआईमर, नीरज कुमार, गुमान सिंह और सोमबीर।

हरियाणा स्टीलर्स

मोहम्मदरेज़ा शादलू, विनय, शिवम पटारे, जयदीप दहिया, संजय ढुल, विशाल और राहुल सेतपाल।

जयपुर पिंक पैंथर्स

अंकुश राठी, अर्जुन देशवाल, विकास कंडोला, रेज़ा मीबघेरी, सुरजीत सिंह, श्रीकांत जाधव और लकी शर्मा।

पटना पाइरेट्स

अंकित जागलान, जैंग कुन ली, मीतू शर्मा, गुरदीप, दीपक, एम सुधाकर और शुभम शिंदे।

पुनेरी पलटन

अमन, असलम इनामदार (कप्तान), मोहित गोयत, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन, वी अजीत कुमार और गौरव खत्री।

तमिल थलाइवाज

साहिल गुलिया, नरेंदर कंडोला, सचिन तंवर, मोहित, एम अभिषेक, मोईन सफागी और सागर राठी (कप्तान)।

तेलुगु टाइटंस

अंकित जागलान, पवन सेहरावत, मंजीत शर्मा, अजीत पवार, मिलाद जब्बारी, विजय मलिक और कृष्णा ढुल

यू मुम्बा

सोमबीर, मंजीत दहिया, अजीत चौहान, परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार (कप्तान), आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश और रिंकू।

यूपी योद्धाज

सुमित सांगवान, सुरेंदर गिल (कप्तान), भवानी राजपूत, आशु सिंह, महेंदर सिंह, भरत हूडा और साहुल कुमार।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications