सबसे महंगे खिलाड़ी की टीम Pro Kabaddi के 11वें सीजन से बाहर, जयपुर पिंक पैंथर्स प्लेऑफ की रेस में बरकरार

तमिल थलाइवाज की टीम हुई बाहर (Photo Credit - @ProKabaddi)
तमिल थलाइवाज की टीम हुई बाहर (Photo Credit - @ProKabaddi)

Tamil Thalaivas Eliminated From PKL Season 11 : सचिन तंवर की तमिल थलाइवाज प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन से बाहर हो गई है। तमिल थलाइवाज को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 27-34 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पीकेएल में अब उनका सफर समाप्त हो गया है। थलाइवाज के लिए कप्तान नितेश कुमार ने डिफेंस में जबरदस्त खेल दिखाया और 7 पॉइंट लिए लेकिन रेडर्स बिल्कुल नहीं चले। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से अंकुश ने डिफेंस में हाई फाइव लगाया। इसके अलावा सुरजीत सिंह ने 4, रीजा मीरबाघेरी ने 3 और कप्तान अर्जुन देशवाल और नीरज ने रेडिंग में 6-6 पॉइंट लिए।

Ad

मुकाबले का पहला हाफ जयपुर पिंक पैंथर्स के नाम रहा। इसकी बड़ी वजह यह थी कि जयपुर का हर एक खिलाड़ी इस मुकाबले में अपना योगदान दे रहा था। पहले हाफ में सातों ही खिलाड़ियों ने पॉइंट लिए। किसी एक खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा स्कोर नहीं किया, बल्कि हर किसी ने थोड़ा-थोड़ा योगदान दिया और इसी वजह से टीम ने पहले हाफ में 7 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली। तमिल थलाइवाज के रेडर्स नहीं चल रहे थे। मोईन शफागी को स्टार्टिंग सेवन में शामिल नहीं किया गया और यह फैसला हर किसी की समझ से परे रहा। हालांकि अच्छी बात यह थी कि टीम का डिफेंस थोड़ा बेहतर खेल रहा था।

Ad

तमिल थलाइवाज की टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

दूसरे हाफ में भी कहानी वैसी ही रही। तमिल थलाइवाज के लिए उनका डिफेंस तो बेहतर खेल दिखा रहा था लेकिन रेडर्स बिल्कुल भी प्रभाव नहीं डाल पा रहे थे। मोईन शफागी के ना खेलने का असर साफतौर पर दिख रहा था। चंद्रन रंजीत, सौरभ फगारे और सचिन तंवर जैसे रेडर बिल्कुल भी अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसी वजह से तमिल थलाइवाज की टीम लगातार मैच में पीछे चल रही थी। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए अंकुश राठी, रीजा मीरबाघेरी और सुरजीत सिंह ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाया। इस हार के साथ ही थलाइवाज का सफर पीकेएल के 11वें सीजन में समाप्त हो गया है। अब अगर वो अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी लें तब भी केवल 55 पॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे। ऐसे में उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications