Tamil Thalaivas Named Captain Sagar Rathee Replacmenet PKL 11: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में तमिल थलाइवाज की टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कप्तान सागर राठी इंजरी की वजह से बाहर हो गए। वो डिफेंस में टीम के बैकबोन थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सीजन के पहले ही मैच के दौरान चोटिल हो गए और इसके बाद वापसी नहीं कर पाए। अब तमिल थलाइवाज ने बाकी बचे मैचों के लिए उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितिन चंदेल को तमिल थलाइवाज ने सागर राठी के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है।सागर राठी ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पहला मुकाबला खेला था लेकिन उसी दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद से एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। सागर राठी के बाद के मैचों में फिट होने की उम्मीद थी लेकिन कुछ दिनों पहले उनका एक स्टेटमेंट आया कि वो इस सीजन अब आगे नहीं खेल पाएंगे। सागर राठी ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने वापसी की पूरी कोशिश की थी लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।नितिन चंदेल को मिली तमिल थलाइवाज की टीम में जगहअब सागर की जगह तमिल थलाइवाज ने राइट कॉर्नर के लिए नितिन चंदेल को अपनी टीम में शामिल किया है। नितिन चंदेल ने अपने पीकेएल करियर में अभी तक कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 5 ही पॉइंट वो ले पाए हैं। आखिरी बार वो दबंग दिल्ली के लिए 10वें सीजन के दौरान खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 9वें सीजन में पहली बार पीकेएल में हिस्सा लिया था। हालांकि लगातार दो सीजन खेलने के बाद 11वें सीजन में वो किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे। अब तमिल थलाइवाज ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में थलाइवाज की टीम इस वक्त सातवें पायदान पर है।