Puneri Paltan First Loss PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 11 के 11वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया और गत विजेता को 35-30 से हराया। यह तमिल थलाइवाज की लगातार दूसरी जीत है और पलटन की तीन मैचों के बाद पहली हार है। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में गत विजेता की पहली हारतमिल थलाइवाज ने पहले हाफ के बाद 19-15 से बढ़त बनाई। थलाइवाज ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और उनके पास पुनेरी पलटन को ऑलआउट करने का सुनहरा मौका था। हालांकि, मोहित गोयत ने लगातार 8 पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी टीम को बचाया और एक बार कप्तान असलम इनामदार ने भी टीम का लोना टाला। इस बीच थलाइवाज ने आखिरकार 12वें मिनट में पलटन को ऑल-आउट किया। पुणे के लिए उनका डिफेंस नहीं चल पाया और इसी वजह से तमिल थलाइवाज मुकाबले में बढ़त बनाने में कामयाब हुई। View this post on Instagram Instagram Postदूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज का दबदबा देखने को मिला। वो काफी जल्दी पुनेरी पलटन को ऑलआउट करने के करीब आ गए थे, लेकिन एक बार फिर मोहित गोयत ने अपनी टीम को मैच में बनाए रखने का पूरा प्रयास किया। तमिल थलाइवाज ने 30वें मिनट में पुणे को दूसरी बार ऑलआउट किया और लीड में भी इजाफा किया। थलाइवाज ने शानदार तरीके से Pro Kabaddi League के इस मैच में अपनी बढ़त को बरकरार रखा और पुणे को कोई मौका नहीं दिया। सचिन तंंवर को सुपर टैकल करते हुए पलटन ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाया। इस बीच नितेश कुमार ने Pro Kabaddi League के इस सीजन का पहला हाई 5 लगाया। अंत में तमिल थलाइवाज ने आसानी के साथ यह मैच जीत लिया। पुनेरी पलटन को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वो हार के अंतर को 7 से कम रखने में कामयाब हुए और इसी वजह से उन्हें एक अंक मिला। आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यह पुनेरी पलटन की पहली हार है। इस मैच में तमिल थलाइवाज के लिए नरेंदर कंडोला ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट्स लिए और डिफेंस में नितेश कुमार ने हाई 5 लगाया। पुनेरी पलटन के लिए मोहित गोयत ने 13 पॉइंट्स (9 रेड और 4 टैकल) लिए। मोहित गोयत के अलावा पुणे के किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। View this post on Instagram Instagram Post