Telugu Titans vs Patna Pirates: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 22वां मुकाबला बहुत रोमांचक रहा। अंत में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 28-26 से हराया। यह टाइटंस की Pro Kabaddi League के इस सीजन की दूसरी जीत है और उन्होंने लगातार हार के सिलसिले को भी तोड़ा है। पटना पाइरेट्स की यह तीन मैचों के बाद दूसरी हार है।Pro Kabaddi League 2024 में तेलुगु टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच मैच रोमांचक रहापटना पाइरेट्स पहले हाफ के बाद तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 13-10 से आगे थी। पवन सेहरावत अपनी पहली रेड में आउट हो गए और शुरुआती 20 मिनट में वो कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए। उनके नाम सिर्फ दो पॉइंट थे। पटना और तेलुगु के डिफेंस ने जरूर पहले हाफ में 4-4 पॉइंट्स लिए, लेकिन टाइटंस की तरफ से गलतियां काफी हुई और तीन खिलाड़ी उनके सेल्फ आउट हुए। तेलुगु के ऊपर ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन अजीत पवार ने देवांक को सुपर टैकल करते हुए दोनों टीमों के बीच के अंतर को भी कम किया। View this post on Instagram Instagram Postदूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस ने वापसी की और डू ऑर डाई रेड पर खेलते हुए पटना पाइरेट्स को ऑलआउट की तरफ पुश किया। इस बीच पटना के लिए देवांक ने लगातार बोनस अंक हासिल किए, लेकिन वो टीम को ऑलआउट होने से नहीं बचा पाए। पवन को आशीष का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने उनके बाहर होने पर रेडिंग का भार संभाला। टाइटंस ने सही समय पर लीड हासिल की, लेकिन पाइरेट्स ने भी उन्हें ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया।मैच के 37वें मिनट में आशीष ने अपना कमाल दिखाया और जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए पटना पाइरेट्स के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसी के साथ मैच में उनकी बढ़त 4 पॉइंट्स की हो गई। पटना के लिए अयान ने पलटवार किया और सुपर रेड लगाते हुए तीन पॉइंट्स (बोनस+ दो टच) हासिल किए। टाइटंस के डिफेंस ने मैच के अहम मौके पर यह गलती की और पटना को सुनहरा मौका मिला। View this post on Instagram Instagram Postअंत में टाइटंस ने संयम दिखाया और अहम पॉइंट्स हासिल करते हुए मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। तेलुुगु टाइटंस ने आखिरी रेड में Pro Kabaddi League के इस मैच को जीत लिया और 5 अंक हासिल किए। पटना पाइरेट्स को सिर्फ एक अंक से संतुष्ट करना पड़ा। आशीष ने सबसे ज्यादा 9 रेड पॉइंट्स लिए और पवन सेहरावत ने 5 पॉइंट्स लिए।