Telugu Titans Retained and Released Players List: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) ने उम्मीद के मुताबिक अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया है। इसमें लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी पवन कुमार सेहरावत का नाम भी शामिल है। PKL 11 के लिए टाइटंस ने पवन के अलावा संदीप ढुल, परवेश भैंसवाल जैसे अनुभवी प्लेयर्स को भी रिलीज कर दिया है। पिछले सीजन सबसे निचले स्थान पर रहने वाली तेलुगु टाइटंस ने आगामी सीजन के लिए कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उन्होंने 4 न्यू यंग प्लेयर्स और दो एलीट खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके अलावा उन्होंने एक भी यंग प्लेयर को रिटेन नहीं किया है। इस आर्टिकल में हम तेलुगु टाइटंस द्वारा ऑक्शन से पहले लिए गए फैसलों के बारे में बात करने वाले हैं। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस ने कौन-कौन से खिलाड़ियों को रिटेन किया? View this post on Instagram Instagram Post-) Elite Retained Playersशंकर और अजीत पवार। -) Existing New Young Playersअंकित, ओमकार पाटिल, प्रफुल जवारे और संजीवी एसतेलुगु टाइटंस द्वारा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए रिलीज किए गए सभी प्लेयर्स की लिस्टपवन कुमार सेहरावत, संदीप ढुल, परवेश भैंसवाल, हामिद नादेर, रॉबिन चौधरी, मिलाद जब्बारी, विनय, रजनीश, नितिन, मोहित राठी, गौरव दहिया, मोहित और ओमकार मोरे। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि Pro Kabaddi League के पिछले कुछ सीजन में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करना तो छोड़िए, वो लगातार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर फिनिश कर रहे हैं। PKL 10 में टाइटंस ने पवन कुमार सेहरावत को 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान बनाया था। हालाांकि, पवन भी टीम की किस्मत बदलने में कामयाब नहीं हुए। टाइटंस ने 22 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते, 19 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली और एक मैच उन्होंने टाई खेला। 21 अंकोंं के साथ वो सबसे निचले स्थान पर रहे थे। इसी खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने कोच को भी बदला है और अब कृष्ण कुमार हूडा टीम के नए कोच होने वाले हैं। देखना होगा कि नए कोच के अंडर वो ऑक्शन में कैसा प्रदर्शन करते हैं और कौन से खिलाड़ी उनके निशाने पर होते हैं।