PKL 11 Krishan Dhull Emotional Story: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का शानदार आगाज हुआ है। पहले मैच में तेलुगु टाइटंस ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी। इस मुकाबले में टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने जहां सुपर 10 पूरा करके शानदार प्रदर्शन किया। वहीं टीम के डिफेंस में कृष्ण का जलवा देखने को मिला। मैच के बाद उन्हें बेस्ट डिफेंडर भी चुना गया। मगर उनके सिर पर दो दिन पहले ऐसा दुखों का पहाड़ टूटा जो शायद किसी को भी तोड़ सकता है। मगर यह खिलाड़ी नहीं टूटा और मैट पर उतरा।PKL 11 में पिता के निधन के दो दिन बाद खेला मैचआपको बता दें कि हाल ही में कृष्ण के पिता अंग्रेज सिंह का निधन हुआ। इसके बाद भी वह खेलने उतरे, खेल के साथ- साथ उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड भी जीता। तेलुगु टाइटंस ने अपने इंस्टग्राम पेज पर कृष्ण ढुल की तस्वीर शेयर कर उनको टैग कर कैप्शन पर लिखा कि कुछ दिन पहले अपने पिता की हृदय विदारक क्षति के बाद भी कृष्ण बेजोड़ संकल्प के साथ मैट पर लौटे और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने दिखाया कि आखिर सच्चा योद्धा कैसा होता है। कमेंट बॉक्स में हर कोई कृष्ण की तारीफ कर रहा है।आप तेलुगु टाइटंस के पोस्ट को यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostPKL 11 में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ कैसा रहा था कृष्ण का प्रदर्शन?तेलुगु टाइटंस ने इस सीजन के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 37-29 से हराया था। आपको बता दें कि कृष्ण ने हाई 5 लगाते हुए 6 टैकल पॉइंंट्स हासिल किए। वो इन पॉइंट्स को हासिल करने में दो बार आउट भी हुए, लेकिन फिर भी तेलुगु टाइटंस की जीत में उनका अहम योगदान था। उन्होंने परदीप नरवाल को भी चलने नहीं दिया, जिसकी वजह से बेंगलुरु बुल्स को वापसी करने में दिक्कत हुई। उन्हें PKL 11 ऑक्शन में तेलुगु टाइटंस ने 70 लाख रुपये में खरीदा था और टीम उनसे आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।