Top 10 Defenders of Yuva All stars Championship : युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप का समापन हो गया है। जयपुर पिंक कब्स ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में युवा योद्धा की टीम को हराया और टाइटल अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रेडिंग और डिफेंस दोनों में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में किन-किन प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लिए। हम आपको टूर्नामेंट के टॉप-10 डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं।
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप के टॉप-10 डिफेंडर
10.नवीन शर्मा - 44 टैकल पॉइंट
नवीन शर्मा सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने के मामले में 10वें पायदान पर रहे। उन्होंने कुल 44 टैकल पॉइंट टूर्नामेंट में लिए।
9.सनी सेहरावत - 45 टैकल पॉइंट
बेहतरीन डिफेंडर सनी सेहरावत ने युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में कुल 45 पॉइंट हासिल किए और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में 9वें पायदान पर रहे।
8.टी सक्तीवेल - 45 टैकल पॉइंट
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में युवा खिलाड़ी टी सक्तीवेल आठवें पायदान पर रहे। उन्होंने कुल मिलाकर 45 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
7.दीपाशुं खत्री - 49 टैकल पॉइंट्स
जयपुर पिंक कब्स के दीपाशुं खत्री ने भी शानदार खेल दिखाया और कुल मिलाकर 49 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
6.सोनू राठी - 52 टैकल पॉइंट्स
सोनू राठी की अगर बात करें तो कुल मिलाकर 52 टैकल पॉइंट्स उन्होंने लिए। सोनू सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में छठे पायदान पर रहे। युवा योद्धा के लिए उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
5.राहुल अहरी - 56 टैकल पॉइंट्स
राहुल अहरी ने भी शानदार खेल दिखाया और 56 टैकल पॉइंट्स लेकर टॉप-5 में अपनी जगह बनाई।
4.चेतन चौधरी - 57 टैकल पॉइंट्स
मुम्बा के लिए खेलने वाले चेतन चौधरी ने भी डिफेंस में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने कुल मिलाकर 57 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
3.लोकेश घोषलिया - 67 टैकल पॉइंट्स
मुम्बा के एक और खिलाड़ी लोकेश घोषलिया ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और कुल 67 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
2.रवि भाटी - 74 टैकल पॉइंट्स
रवि भाटी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और 74 टैकल पॉइंट्स के साथ दूसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे।
1.संदीप सैनी - 83 टैकल पॉइंट्स
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने का रिकॉर्ड संदीप सैनी ने बनाया। उन्होंने कुल मिलाकर 83 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।