3 बार की गतविजेता पटना पाइरेट्स का सफर प्रो कबड्डी के छठे सीजन में लीग स्टेज के साथ ही खत्म हो गया। पीकेएल के 6 सीजन में यह पहली बार हुआ है जब पटना की टीम अगले दौर में नहीं जा पाई है। आज हुए लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को करारी शिकस्त देते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया औऱ पटना पाइरेट्स को बाहर का रास्ता दिखाया।पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में खेले 22 मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज की और 11 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके अलावा दो मुकाबले उनके टाई भी हुए। हालांकि पटना अपने पिछले 5 में से एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई, जोकि उनके बाहर होने का मुख्य कारण बना। पिछले कुछ सीजन की तरह इस सीजन में परदीप नरवाल के ऊपर अति निर्भरता टीम के ऊपर भारी पड़ी और इस सीजन में टीम ने उसका खामियाजा भी भुगता। पटना के प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद ट्विटर पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए नजर डालते हैं किसने क्या कहा:See you in @ProKabaddi Season 7. #KOLvUP #YoddhaHum #SaansRokSeenaThok pic.twitter.com/jOY11AxRBi— UP YODDHA (@UpYoddha) December 27, 2018And that’s the end of the journey of @PatnaPirates in @ProKabaddi.. hats off to @NarwalPardeep11 who won the 3 titles in a row without any support.. @NarwalPardeep11 u will be missed in rest of the matches.. @PatnaPirates should learn and buy some good players for next season..— Rana P Singh (@IamRanaPSingh) December 27, 2018(पटना पाइरेट्स के लिए प्रो कबड्डी लीग का सफर खत्म हुआ। हालांकि परदीप नरवाल जिन्होंने अकेले दम पर तीन बार टीम को खिताब जिताया)Thrice defending champions @PatnaPirates won't be seen in the play-offs of @ProKabaddi for the first time. Very disappointing for their fans. Over dependence on Pardeep cost them heavily. But that's Kabaddi and that's life. No two days are alike. See u in season 7 Pirates.— Sunil Taneja (@thesuniltaneja) December 27, 2018(तीन बार की डिफेंडिंग चैंपियन पटना पाइरेट्स पहली बार पीकेएल के प्लेऑफ में नजर नहीं आएंगे। उनके फैंस के लिए दुख की बात, लेकिन परदीप नरवाल के ऊपर अति निर्भरता टीम के ऊपर भारी पड़ी। पटना पाइरेट्स को अब 7वें सीजन में देखते हैं। )Once a pirate fan, always a pirate fan. Hard luck @PatnaPirates— मनमोहन राय (@ManmohanManher) December 27, 2018Well played @PatnaPirates Team This season. Next season come back to Aslee panga Champions.— Gautam Karthik (@GautamKarthik5) December 27, 2018(पटना पाइरेट्स ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया, अगले सीजन में पूरी तैयारी के साथ आना। @ProKabaddi प्रो कबड्डी के एतिहास में आज @PatnaPirates की टीम को प्लयोफ्फ से बाहर करने के लिये @BengalWarriors जो की एक अच्छी टीम वो आज जान्बूज कर हारी 😢😢😢— Sandeep kaswan (@sandeepkaswan1) December 27, 2018@ProKabaddi Bengal threw the match with two clear motives in view -To keep Patna Pirates at bay and to avoid their first playoff with UMumba. Disgusting.— suhassk (@suhassk4) December 27, 2018(बंगाल की हार के दो मुख्य काऱण थे। एक वो पटना को क्वालीफाई नहीं करना देना चाहते थे। दूसरा वो प्ले ऑफ में सबसे पहले मुंबई के खिलाफ नहीं खेलना चाहते थे)What a comeback this from UP Yodhas to make it to the play offs. Incredible late surge. They have to thank Telugu Titans and Patna Pirates for some top bottling too. UP had only 29 points to their name and only 6 games leftThey managed 28 points with 5 wins & 1 tie— Abhay (@ImAbhay3) December 27, 2018(यूपी योद्धा ने शानदार वापसी करते हुए प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि उन्हें तेलुगु टाइटंस और पटना कोे खराब प्रदर्शन के लिए शुक्रिया भी अदा करना चाहिए। )@ProKabaddi season 6, @PatnaPirates will be out... Very Happy for @UpYoddha but feeling sad for missing Pardeep Narwal...— Milind Limaye (@CA_MilindLimaye) December 27, 2018(यूपी योद्धा के लिए काफी खुशी है, लेकिन परदीप नरवाल की कमी काफी खलने वाली है)"Patna Pirates play-offs mein hai ki nahi hai?"Can't believe just like @vrajeshhirjee 😢😢😢Well,All the best @PatnaPirates for next season. @thesuniltaneja #VivoProKabaddi— Swastik Prasoon (@SwastikPrasoon) December 27, 2018