UP Yodhhas Predicted Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का रोमांच बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। PKL 11 का पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को खेला जाएगा, वहीं यूपी योद्धाज अपने 11वें सीजन के अभियान की शुरुआत 21 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ करेगी। PKL 5 में लीग का हिस्सा बनी यूपी योद्धाज अबतक एक बार भी खिताबी जीत हासिल करने में नाकाम रही है। ऐसे में इस बार PKL 11 के दौरान टीम की नजरें अपनी पहली PKL ट्रॉफी पर होगी।Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में यूपी योद्धाज ने 22 में से महज 4 मुकाबले जीते थे और अंकतालिका में 11वें स्थान पर रही थी। उस दौरान "डुबकी किंग" परदीप नरवाल टीम की कप्तानी करते नजर आए थे। हालांकि, PKL 11 में यूपी योद्धाज टीम की कमान अनुभवी रेडर सुरेंदर गिल को सौंपी गई है। सुरेंदर गिल Pro Kabaddi League के 7वें सीजन में अपने डेब्यू के बाद से लगातार यूपी योद्धाज का हिस्सा हैं। View this post on Instagram Instagram Postफिलहाल, सुरेंदर गिल के नेतृत्व में यूपी योद्धाज कैसा प्रदर्शन करने में सफल रहती है, यह देखने वाला विषय होगा। इस दौरान गिल पर टीम को पहली खिताबी जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। फैंस यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि आखिर यूपी की स्टार्टिंग 7 में आखिर किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए यूपी योद्धाज का स्क्वाडPKL के 11वें सीजन के लिए यूपी योद्धाज ने कप्तान सहित कई अन्य अहम बदलाव भी किए हैं। यूपी योद्धाज के स्क्वाड पर नजर डालें तो रेडर के तौर पर भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, भरत हूडा, हैदरअली इकरामी, अक्षम आर सूर्यवंशी, गगन गौड़ा, शिवम चौधरी और केशव कुमार टीम का हिस्सा हैं। वहीं, इसी के साथ ही डिफेंस में महेंदर सिंह, सुमित सांगवान, आशु सिंह, गंगाराम, साहुल कुमार, जयेश महाजन, मोहम्मदरेज़ा काबूद्रहांगी, हितेश और सचिन तथा ऑलराउंडर विवेक कुमार का नाम शामिल है।Pro Kabaddi League सीजन-11 में अपने पहले मुकाबले के लिए यूपी योद्धाज की संभावित प्लेइंग-7सुरेंदर गिल (कप्तान और रेडर), भवानी राजपूत (रेडर), भरत हूडा (रेडर), सुमित सांगवान, (लेफ्ट कॉर्नर), आशु सिंह (राइट कवर), महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर) और साहुल कुमार (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram Post