3 Players Can Win Gold Medal Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब 8 दिन का समय बाकी रह गया है। 26 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू होगा और 11 अगस्त तक खेलों का महाकुंभ जारी रहेगा। इसमें दुनियाभर के एथलीट्स हिस्सा लेंगे। वहीं भारतीय फैंस की नजरें रहेंगी भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनसे सभी भारतीय गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाये बैठे हैं। इन सभी एथेलिट्स में सबसे ऊपर नाम 3 खिलाड़ियों का चल रहा है, जो भारत को पेरिस ओलम्पिक में गोल्ड जीता सकते हैं। इन एथेलिट्स में नीरज चोपड़ा, मनु भाकर और मीराबाई चानू का नाम शामिल है।3 धाकड़ भारतीय एथलीट जो Paris Olympics 2024 में जीत सकते हैं गोल्डमनु भाकरमहिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में इस बार मनु भाकर के ऊपर गोल्ड लाने की उम्मीद सबसे ज्यादा रहेंगी क्योंकि टोक्यो ओलंपिक उनके लिए भुलाने वाला साबित रहा था। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग गेम में वह फाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाई थी और टीम इवेंट में भी सौरभ चौधरी के साथ क्वालीफिकेशन के चरण 1 में शीर्ष पर रहने के बाद भी सातवें स्थान पर ही रह सके थे। टोक्यो ओलंपिक के बाद मनु भाकर ने वर्ल्ड स्टेज पर अपने आपको फिर साबित किया और कई चैंपियनशिप में नंबर 1 बनने के अलावा गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीते। View this post on Instagram Instagram Postमीराबाई चानूवेटलिफ्टिंग में महिला कटेगरी के 49 किग्रा में मीराबाई चानू एक बार फिर सोने के तमगे पर अपना फोकस रख रही होंगी। पिछले ओलंपिक में मीराबाई चानू ने भारत को सिल्वर मेडल जितवाया था ऐसे में भारतीय फैंस और मीराबाई चानू दोनों को उम्मीदें है कि इस बार गोल्ड मेडल आकर ही रहेगा। चानू का यह तीसरा ओलंपिक रहेगा। रियो 2016 में फेल होने के बाद मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक में कमाल करके दिखाया और अब पेरिस ओलंपिक पर भी सभी की नजरें उनपर जमी रहेंगी। View this post on Instagram Instagram Postनीरज चोपड़ाभारतीय खेलों में नीरज चोपड़ा का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। नीरज चोपड़ा ने पिछले ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस बार भी नीरज चोपड़ा पर सभी की उम्मीदें बनी हुई हैं और उनसे और भी बेहतर प्रदर्शन करने के कयास लगाये जा रहे हैं। नीरज चोपड़ पुरुषों का जैवलिन थ्रो में हिस्सा लेंगे। View this post on Instagram Instagram Post