हिम्मत, ताकत और जज्बा, प्रेग्नेंसी में भी 4 खिलाड़ियों ने Olympic में मेडल जीतने का नहीं छोड़ा सपना; खेलों में उतरकर रचा इतिहास

Sneha
women athletes who dominated the Olympic Games while pregnant
प्रेग्नेंसी में भी इन एथलीट्स ने ओलंपिक में किया कमाल (Photo credit - Instagram/anky_van_grunsven_official/kerstincolucci)

Pregnant Women Who Wins Medals at Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में दुनियाभर भर के एथलीट शिरकत की है। इस दौरान मिस्‍त्र की एथलीट के जज्बे की जमकर तारीफ देखने को मिली। हम बात कर रहे हैं 7 महीने की प्रेग्नेंट नाडा हाफेज की, जो एक महिला तलवारबाज हैं। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद नाडा ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी नम आंखों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि मेरे गर्भ में भविष्य का एक छोटा ओलंपियन पल रहा है। टूर्नामेंट में मैंने और मेरे बच्चे ने अपनी कपंनी चुनौतियों का मुकाबला किया। भले ही यह शारीरिक और भावनात्मक ही क्यों न हों। उनके इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान रह गया था। लेकिन ओलंपिक में ये पहला मौका नहीं था इससे पहले भी कई खिलाड़ी प्रेग्नेंसी के बाद भी खेली हैं और कुछ तो मेडल जीतने में भी कामयाब रहीं थीं।

Ad

1. एंकी वैन ग्रुनस्वेन

Ad

नीदरलैंड की दिग्गज एंकी वैन ग्रुनस्वेन एक घुड़सवार हैं और वह इस खेल में जाना पहचाना नाम हैं। वह 2004 के एथेंस ओलंपिक में 5 महीने की गर्भवती थीं। इसके बाद भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा एंकी वैन ग्रुनस्वेन 2000 के सिडनी और 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भी इंडिविजुअल ड्रेसाज में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वह इक्वेस्ट्रियन में लगातार 3 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली इकलौती घुड़सवार हैं।

2. जूनो स्टोवर इरविन

जूनो स्टोवर इरविन ने 1948, 1952, 1956 और 1960 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए चार बार ओलंपिक गोताखोर थीं। इस दौरान उन्होंने 2 बार गोल्ड मेडल भी जीता था। जूनो स्टोवर ने भी प्रेग्नेंसी की मुश्किलों के बीच ओलंपिक में हिस्सा लिया था और मेडल भी अपने नाम किया था। वह प्रेग्नेंट रहते हुए ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली एथलीट भी थीं। उन्होंने 1952 के हेल्सिंकी ओलंपिक के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान वो साढ़े 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं।

3. कॉर्नेलिया फोल

जर्मनी की दिग्गज तीरंदाज कॉर्नेलिया फोल ने भी ओलंपिक में प्रेग्नेंसी के दौरान मेडल जीता है। सिडनी ओलंपिक के दौरान वो पहली बार प्रेग्नेंट थीं और खेलों में हिस्सा लेते हुए मेडल अपने नाम किया था। चौंकाने वाली बात ये है कि 2004 के अपने आखिरी ओलंपिक के दौरान भी वो प्रेग्नेंट थीं।

4. कर्स्टिन शायमकोविक

जर्मनी की स्केलेटन रेसर कर्स्टिन शायमकोविक ने प्रेग्नेंसी के दौरान विंटर ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उन्होंने 2010 के वेंकूवर विंटर ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उस वक्त कर्स्टिन 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications