Manu Bhaker beautiful pictures: मनु भाकर के नाम से आज के समय में भला कौन परिचित नहीं है, उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से देश भर में एक खास पहचान बनाई है। मनु भाकर को विशेष लोकप्रियता पेरिस ओलंपिक 2024 से मिली। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद मनु भाकर की लोकप्रियता के साथ-साथ नेटवर्थ में भी गजब का इजाफा हुआ है। आपको बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में एक नहीं, बल्कि दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे, जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी। वह ओलंपिक 2024 में भारत से दो मेडल जीतने वाली अकेली एथलीट बनीं।खेल के अलावा मनु भाकर के ड्रेसिंग सेंस और उनकी सादगी के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है। मनु भाकर अपनी सादगी से ही फैंस का दिल जीत लेती हैं। मनु भाकर का ड्रेसिंग सेंस उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग दिखाता है। अगर आपको भी औरों से अलग नजर आना है तो आप भी मनु भाकर के ड्रेसिंग सेंस को कॉपी कर सकते हैं।पांंच तस्वीरों में देखिए मनु भाकर का स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंसमनु भाकर इस तस्वीर में साड़ी पहने हुए हैं। मोस्टली लड़कियां साड़ी के साथ ब्लाउज या फिर क्रॉप टॉप को कैरी करती हैं, लेकिन मनु भाकर ने इस तस्वीर में साड़ी के साथ हाईनेक को कैरी किया हुआ है। आप भी मनु भाकर की इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। View this post on Instagram Instagram Postमनु भाकर ने इस तस्वीर में पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। उन्होंने इस वन पीस ड्रेस पर डेनिम की जैकिट को कैरी किया हुआ है। मनु भाकर इस तस्वीर में बॉलीवुड किड्स को टक्कर देती हैं। View this post on Instagram Instagram Postमनु भाकर इस तस्वीर में साड़ी पहने हुए हैं। साड़ी पर उन्होंने हाईनेक का ब्लाउज कैरी किया हुआ है। इस साड़ी के ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर का कोट भी पहना हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postमनु भाकर इस पोस्ट में येलो कलर की साड़ी वाली ड्रेस पहने हुए हैं। उन्होंने इस ड्रेस पर दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है, जो उनके लुक को औरों से बिल्कुल अलग दिखाता है। View this post on Instagram Instagram Postइस तस्वीर में मनु भाकर बॉलीवुड किड्स से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने ड्रेस पर फुल बूट और गले में स्कार्फ कैरी किया हुआ है। View this post on Instagram Instagram Post