5 Achievement Indian Athletes Could Achieve : पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान कई सारे इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी, घुड़सवारी, भाला फेंक और मुक्केबाजी समेत अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। भारत एथलीट्स से सबसे ज्यादा उम्मीद इस बार है, क्योंकि कई चैंपियन खिलाड़ी इस बार के ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।अगर आबादी के लिहाज से देखा जाए तो भारत का इतिहास ओलंपिक में अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और रूस समेत कई देशों से भारत अभी ओलंपिक में काफी पीछे है। इसी वजह से कई सारे कीर्तिमान ऐसे हैं जो भारत अभी तक हासिल नहीं कर पाया है। हालांकि पेरिस ओलंपिक के दौरान कई उपलब्धियां भारतीय एथलीट्स हासिल कर सकते हैं। हम आपको ऐसी ही पांच उपलब्धियों के बारे में बताते हैं।1.पहली बार महिला एथलीट जीत सकती है गोल्ड मेडलभारत के ओलंपिक इतिहास में अभी तक किसी भी महिला एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है। भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल हॉकी में जीता है। इसके अलावा दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अभिनव बिंद्रा और नीरज चोपड़ा ने जीते थे लेकिन किसी भी महिला एथलीट ने यह कारनामा नहीं किया है। इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है। पीवी सिंधू, मीराबाई चानू और लवलीना बोरगोहेन जैसी खिलाड़ियों के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका है।2.किसी एक ओलंपिक में एक से ज्यादा गोल्ड मेडल भारत ने अभी तक किसी भी ओलंपिक में एक से ज्यादा गोल्ड मेडल नहीं जीते हैं। 1980 तक भारत लगातार हॉकी में गोल्ड मेडल जीतता था लेकिन बाकी खेलों में निराश होना पड़ता था। इसके बाद 2008 और 2020 में भारत ने एक-एक गोल्ड मेडल ही जीता। इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है।3.दोहरे अंकों में पदकों की संख्या पहुंचाना चाहेंगे भारतीय एथलीटभारत ने ओलंपिक इतिहास में अभी तक कभी भी किसी एक संस्करण में 10 मेडल नहीं जीते हैं। टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारत ने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था और कुल 7 मेडल जीते थे। इस बार 10 से ज्यादा मेडल जीतकर एथलीट इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे।4.बैडमिंटन और बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलभारत ने बैडमिंटन में वैसे तो कई पदक जीते हैं। दुनिया भर के इवेंट्स में भारतीय बैडमिंटन प्लेयर्स का बोलबाला रहता है लेकिन ओलंपिक में गोल्ड कभी भी भारत ने नहीं जीता है। पीवी सिंधू ने 2016 में सिल्वर मेडल जीता था। इस बार भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। बॉक्सिंग में भी भारत ने कांस्य पदक से ज्यादा नहीं जीता है और इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।5.टेबल टेनिस में पहला ओलंपिक मेडलटेबल टेनिस में भारत को अभी तक एक भी मेडल ओलंपिक में नहीं मिला है। इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है। मनिका बत्रा और शरत कमल जैसे खिलाड़ी भारत को पहला ओलंपिक मेडल टेबल टेनिस में दिला सकते हैं।