Indian Sports Personalities in Armed Forces: हमारे देश भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें सेना में काम करने का मौका मिला है। आज हम आपको ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने खेल में देश का नाम रोशन किया है और मौका मिलने पर आर्मी की सेवा करते भी नजर आए। 1. एमएस धोनी View this post on Instagram Instagram Postटीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे। वह अक्सर अपने खाली समय में भारतीय सेना के नौजवानों के साथ वक्त बिताते हैं। धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त है। उन्हें यह रैंक भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मिली थी। साल 2015 में धोनी को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में नियुक्त किया गया था। साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के बाद वह 31 जुलाई से 15 अगस्त तक पेट्रोलिंग टीम का हिस्सा भी रहे थे।2. कपिल देवभारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव भी सेना में शामिल हैं। कपिल देव को साल 2008 में इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था। कपिल ने जब वर्दी पहनी थी तब टेरिटोरियल आर्मी के अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा था कि उनके इस दस्ते में शामिल होने से दूसरे युवाओं के आने की भी दिलचस्पी बढ़ेगी। इसके अलावा 2019 में कपिल देव को हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का चांसलर भी नियुक्त किया गया था।3. सचिन तेंदुलकर View this post on Instagram Instagram Postदुनिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन को साल 2010 में इंडियन एयर फोर्स का ग्रुप कैप्टन बनाया गया था। वह इस सम्मान को पाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। एयरफोर्स डे के दिन वह हिंडन एयरबेस पर भी उपस्थित होते हैं। इतना ही नहीं, सचिन इंडियन एयरफोर्स के सुखोई-30 विमान की उड़ान भी भर चुके हैं।4. अभिनव बिंद्राओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। अभिनव बिंद्रा साल 2011 में टेरीटोरियल आर्मी में मानद उपाधि से सम्मानित किए जा चुके हैं।5. नीरज चोपड़ाजेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक तरफ जहां शानदार एथलीट है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना में भी सूबेदार के पद पर भी हैं। भारतीय सेना में नीरज चोपड़ा 4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार हैं। साल 2016 में उन्हें नायब सूबेदार के पद पर जूनियर कमिशंड ऑफिसर के रूप में चुना गया था।