विनेश फोगाट से आमिर खान ने की बात, क्या बनेगी 'दंगल 2'? सोशल मीडिया पर चर्चा हुई तेज

विनेश फोगाट
आमिर खान और विनेश फोगाट (Photo Credit: X/@Kabi_is_back, @SrBachchan)

Aamir Khan Video Call With Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के फैंस के लिए खुशखबरी है। फोगाट के जीवन संघर्ष पर फिल्म बनने की खबर सामने आई है। दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने काफी देर तक उनसे वीडियो कॉल पर बात की है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि विनेश पर फिल्म बनने वाली है। साल 2016 में आमिर खान की दंगल फिल्म आई थी। ये फिल्म दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियां गीता व बबीता की जिंदगी की कहानी से प्रेरित है। इस पिक्चर को फैंस ने खूब पसंद किया था।

Ad

दंगल से पता चलता है कि खिलाड़ी सफलता पाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं। साथ ही साथ उनके जीवन से सीखने को भी मिलता है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। दंगल फिल्म की सफलता के बाद आमिर खान ने हमेशा कहा कि अगर अच्छी कहानी मिली तो 'दंगल 2' जरूर आएगी। अब लगता है कि उनकी तलाश खत्म होने वाली है क्योंकि भारत की चैंपियन रेसलर विनेश फोगाट की कहानी बेहद प्रेरणादायक है।

आमिर खान ने काफी देर तक की विनेश फोगाट से बात

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। आमिर से बात करते हुए विनेश बहुत खुश दिख रही हैं। फोटो में पूर्व रेसलर दया शंकर भी नज़र आ रहे हैं। इन सभी चीजों को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि विनेश के जीवन पर आमिर फिल्म बनाने वाले हैं। अब आमिर और विनेश साथ में मिलकर दंगल लाते हैं या नहीं, वक्त बताएगा।

विनेश फोगाट की जिंदगी अभी तक काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। हालांकि, उनकी हालिया उपलब्धियां और संघर्ष सुर्खियों में हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का किया था। ओवरवेट के कारण वो फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हो गई थीं। पेरिस से भारत लौटने के बाद विनेश का दिल खोलकर स्वागत किया गया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications