Paris Olympics 2024 Athletes Income From Adult Site: फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आगाज हो चुका है। 26 जुलाई को नदी के ऊपर हुई भव्य ओपनिंग सेरेमनी के बाद इन खेलों में मेडल टैली का मीटर चालू हो गया था। दूसरे दिन 28 जुलाई को भारत के लिए भी शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का खाता खोला। मगर यह ओलंपिक अपने खेल से ज्यादा काफी सेक्सिस्ट एक्टिविटीज के लिए भी काफी चर्चा में है। जहां 2 लाख से ज्यादा कंडोम बाटने, फिर एंटीसेक्स बेड और उसके बाद डेटिंग ऐप पर बढ़ते यूजर्स, इन सभी मुद्दों ने सुर्खियां बटोरीं।उसी बीच अब एक नया मुद्दा सामने आ गया है। दरअसल कुछ ऐसे एथलीट्स के नाम सामने आए हैं जो अपनी हॉट तस्वीरों का एडल्ट साइट पर इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं। खास बात ये है कि उसमें से दो ऐसे फेमस एथलीट भी हैं जो पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से एक फेमस मॉडल और कनाडा की एथलीट हैं। वहीं एक पुरुष एथलीट का नाम भी इसमें शामिल है। आइए जानते हैं कौन हैं वो एथलीट:– Alysha Newman Alysha Newman कनाडा की पोल वाल्ट एथलीट हैं। वे मौजूदा पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं और वह कनाडा में मॉडलिंग और अपनी हॉट तस्वीरों के लिए भी पॉपुलर हैं। अब उनको लेकर एक खुलासा हुआ है कि वह Only Fans नाम की एक एडल्ट साइट पर अपनी हॉट और सेक्स अपीलिंग तस्वीरों से कमाई करती हैं। वैसे तो Alysha अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर भी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं मगर इस साइट पर उनका स्तर कहीं ज्यादा रहता है। 30 वर्षीय ये एथलीट पेरिस में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नजर आएंगी वहीं उसे पहले इस एडल्ट साइट से उनके अपनी तस्वीरों से करोड़ों की कमाई करने का खुलासा हुआ है। View this post on Instagram Instagram PostNoah Williams Noah Williams इंग्लैंड के एक तैराक हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने देश ग्रेट ब्रिटेन के लिए सिल्वर मेडल भी जीता है। मगर Noah का भी इस एथलीट लिस्ट में नाम सामने आया है जो Only Fans एडल्ट साइट से कमाई करते हैं। इतना ही नहीं उनके इस प्लेटफॉर्म पर दो अकाउंट हैं। वहीं वे अपनी तस्वीरों से पाउंड में करोड़ों में कमाई करते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइन दो एथलीट के अलावा दो और ऐसे एथलीट के भी नाम सामने आए हैं जो इस Only Fans प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उसमें 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की बास्केटबॉल एथलीट Liz Cambage और यूरोपीय चैंपियनशिप में 10 गोल्ड और विश्व चैंपियनशिप में तीन गोल्ड जीतने वाली Elise Christie भी शामिल हैं। हालांकि यह दोनों पेरिस ओलंपिक का हिस्सा नहीं हैं। क्या है ये साइट?अगर विकिपीडिया के अनुसार देखें तो Only Fans एक लंदन बेस्ड सब्सक्रिप्शन साइट है। इस साइट को सेक्स वर्कर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जो पोर्नोग्राफी से जुड़े हुए होते हैं। इतना ही नहीं फिजिकल फिटनेस एक्सपर्ट और म्यूजिशियंस भी इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं।