Arshad Nadeem's mother invites Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो फाइनल में एक नया रिकॉर्ड कायम किया और उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। बता दें अरशद नदीम ने पाकिस्तान के लिए 40 साल बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं, जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता।टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था और पाकिस्तानी खिलाड़ी पांचवे स्थान पर थे। लेकिन पेरिस ओलंपिक में अरशद शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए। पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद जहां नीरज चोपड़ा जर्मनी गए, वहीं अरशद नदीम अपने वतन वापस लौट गए हैं। पाकिस्तान पहुंचते ही अरशद का जोरदार स्वागत किया गया। इनाम और तोहफों की उनके ऊपर बारिश कर दी गई। इसी कड़ी में अरशद नदीम की मां रजिया परवीन ने अपने बेटे के प्रतिद्वंद्वी से दोस्त बने नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान में उनके घर आने का हार्दिक निमंत्रण दिया है।मैं चाहती हूं कि वह मेरे घर आएहाल ही में पाकिस्तानी समाचार ने अरशद नदीम और उनकी मां से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकार ने अरशद की मां से पूछा कि क्या वह नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान में अपने घर पर आमंत्रित करेंगी। जवाब में अरशद की मां रजिया परवीन ने उत्साहपूर्वक सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हां मैं बिल्कुल नीरज को अपने घर बुलाऊंगी। मैं चाहती हूं कि वह मेरे घर आए।हम लोगों की बातचीत शिविरों तक ही सीमित है - अरशद नदीमवहीं, जब अरशद नदीम से नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान में आमंत्रित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे और नीरज के बीच बातचीत प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों तक ही सीमित है, जिससे व्यक्तिगत मुलाकात का बहुत कम अवसर मिलता है। लेकिन कभी ऐसा मौका लगा तो मैं उन्हें भविष्य में निमंत्रण जरूर दूंगा।नीरज चोपड़ा की जीत के लिए की थी प्रार्थना - अरशद की मांपेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो मुकाबले के फाइनल के बाद अरशद नदीम की मां ने कहा था कि नीरज चोपड़ा अरशद के दोस्त और भाई दोनों हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जेवलिन थ्रो के फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा की सफलता के लिए प्रार्थना की थी। उनका यह बयान काफी वायरल हुआ था।