Asian Games 2023: शूटिंग में पलक और 50 मीटर राइफल पुरुष टीम ने जीता गोल्ड, साथ ही 2 सिल्वर मेडल भी आये

Asian Games में छठे दिन भारत ने शूटिंग में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर जीते
Asian Games में छठे दिन भारत ने शूटिंग में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर जीते

भारत को हांगझाओ एशियन गेम्स में दो और गोल्ड मेडल प्राप्त हो गए हैं। भारतीय निशानेबाज पलक ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जबकि ईशा सिंह ने इसी स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया। यही नहीं, पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में भी भारत को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। भारत को अभी तक कुल 8 गोल्ड मेडल मिले हैं जिनमें से 6 स्वर्ण पदक अकेले शूटिंग से आए हैं।

Ad
Ad

महज 17 साल की युवा निशानेबाज पलक ने 10 मीटर एयल पिस्टल स्पर्धा में 242.10 अंकों के साथ नया गेम्स रिकॉर्ड बनाया और भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाबी पाई। ईशा सिंह 239.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि पाकिस्तान की किशमला तलत को 218.20 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। पलक 10 मीटर एयर पिस्टल का गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। 2014 के खेलों में श्वेता चौधरी को इस स्पर्धा में कांस्य मिला था जबकि 2018 में हीना सिधू भी ब्रॉन्ज ही जीत पाईं थीं।

Ad

दिन की एक और स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल मिला। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में पलक, ईशा सिंह और तडिगोल सुब्बाराजू ने दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम के 1731 अंक रहे जबकि पहले स्थान पर आई चीन ने 1736 अंक लेकर गोल्ड मेडल जीता। चीनी ताइपे को ब्रॉन्ज मिला।

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अखिल शेओरन और स्वपनिल कुशाले की तिकड़ी ने कमाल कर गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम ने कुल 1769 अंकों पर निशाना लगाकर पहला स्थान पाया। चीन की टीम 1763 अंक लेकर दूसरे जबकि दक्षिण कोरियाई टीम 1748 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। खास बात यह है कि एशियन गेम्स में इस स्पर्धा में भारत का यह पहला गोल्ड जबकि कुल दूसरा मेडल है। इससे पहले 2006 के दोहा खेलों में भारत को इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मिला था। ऐश्वर्य तोमर का यह इन खेलों का तीसरा मेडल है। इससे पहले वह 10 मीटर पुरुष एयर राइफल टीम का गोल्ड और 10 मीटर एयर राइफल एकल का ब्रॉन्ज जीत चुके हैं।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications