Asian Games 2023 - 12वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

           19th Asian Games - Day 12
19th Asian Games - Day 12

Asian Games 2023 के 12वें दिन 14 अलग-अलग खेलों में 36 स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए, जिसमें बॉक्सिंग के सबसे ज्यादा 6 स्वर्ण शामिल थे। इसके अलावा तीरंदाजी (2), एथलेटिक्स (2), बास्केटबॉल (1), रोड साइकिलिंग (1), ड्रैगन बोट (2), हैंडबॉल (2), जू-जित्सू (3), कराटे (4), रोलर स्पोर्ट्स (2), स्क्वाश (3), सॉफ्ट टेनिस (1), वेटलिफ्टिंग (2) और रेसलिंग (5) में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले हुए।

Ad

12वें दिन भी चीन ने सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण पदक जीते। उसके अलावा जापान ने 7, भारत, उज्बेकिस्तान, चीनी ताइपे और कज़ाकिस्तान ने 3-3, ईरान और मलेशिया ने 2-2 एवं नॉर्थ कोरिया, बहरीन, क़तर, फिलीपींस और यूएई ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

आइये नज़र डालते हैं Asian Games 2023 के 12वें दिन स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर:

# चीन - 12वें दिन एथलेटिक्स में चीन की तरफ से हे जिए (पुरुष मैराथन) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया, वहीं बास्केटबॉल में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

बॉक्सिंग में टी तंगलातिहान (पुरुष 80kg) और यांग लियु (महिला 66kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

ड्रैगन बोट में पुरुष और महिला टीम (500मी) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

कराटे में ली कियाओकियाओ (महिला कुमिते 68kg) और वेटलिफ्टिंग में तियान ताओ (पुरुष 96kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# जापान - हैंडबॉल की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा कराटे में काज़ूमासा मोतो (पुरुष काता) और कियोऊ शिमिजू (महिला काता), सॉफ्ट टेनिस में मिक्स्ड डबल्स और रेसलिंग में रेमिना योशिमोतो (महिला 50kg), अकारी फुजिनामी (महिला 53kg) और सुगुमी सकुराई (महिला 57kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# भारत - तीरंदाजी में पुरुष और महिला कंपाउंड ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा स्क्वाश में दीपिका पल्लिकल और हरिंदर पाल संधू की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

# उज्बेकिस्तान - बॉक्सिंग में हसनबॉय दुस्मातोव (पुरुष 51kg), अब्दुमलिक खालोकोव (पुरुष 54kg) और बखोदिर जालोलोव (पुरुष +92kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# चीनी ताइपे - रोलर स्पोर्ट्स में वांग यू-चुन (पुरुष इनलाइन फ्रीस्टाइल स्लालम) और लियु चियाओ -हसी (महिला इनलाइन फ्रीस्टाइल स्लालम) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा बॉक्सिंग में लिन यू-टिंग (महिला 57kg) ने भी स्वर्ण पदक जीता।

# कज़ाकिस्तान - रोड साइकिलिंग में येवजेनी फेडोरोव (पुरुष रोड रेस) ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा कराटे में नुरकानत अझिकानोव (पुरुष कुमिते 75kg) और जू-जित्सू में नूरजहाँ बतिरबेकोव (पुरुष 69) ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया।

# ईरान - रेसलिंग में मोहम्मदहादी सरवी (ग्रीको रोमन 97kg) और अमीन मिर्ज़ाज़ादेह (ग्रीको रोमन 130kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# मलेशिया - स्क्वाश में एनजी येन योव (पुरुष सिंगल्स) और सिवसंगारी सुब्रमन्यम (महिला सिंगल्स) ने स्वर्ण पदक जीता।

# नॉर्थ कोरिया - वेटलिफ्टिंग में सोंग कुक-ह्यांग (महिला 76kg) ने स्वर्ण पदक जीता।

# बहरीन - एथलेटिक्स के महिला मैराथन में इयूनिस चुम्बा ने स्वर्ण पदक जीता।

# क़तर - हैंडबॉल की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

# फिलीपींस - जू-जित्सू में मार्गरिटा ओचोआ (महिला 48kg) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

# यूएई - जू-जित्सू में खालिद अल-शेही (पुरुष 62kg) ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications