कौन हैं तापसी पन्नू के पति मैथियास बोए? पहली नजर में ही हुआ था प्यार, खेल से है गहरा नाता

tapsee pannu
कौन हैं तापसी पन्नू के पति मैथियास बोए? पहली नजर में ही हुआ था प्यार

Badminton Player Mathias Boe Love Story: मैथियास बोए बैडमिंटन खिलाड़ी है। इन्होंने 1988 में इंटरनेशनल लेवल पर खेलने की शुरुआत की थी। 2012 में हुए ओलंपिक में मेन्स डबल्स में मैथियास बोए ने सिल्वर मेडल जीता था। मैथियास बोए का जन्म 11जुलाई 1980 को डेनमार्क के फ्रेडरिकसंड में हुआ था। मैथियास ने बैडमिंटन में कई उपलब्धियां हासिल की है। वे एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

Ad

मैथियास अपने खेल के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी की वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। जी हां बैडमिंटन खिलाड़ी और बालीवुड एक्टर से प्यार हो गया था। तापसी और मैथियास की पहली मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी। उस वक्त मैथियास बोए लखनऊ स्थित टीम अवध वॉरियर्स का हिस्सा थे, वहीं तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद हॉटशॉट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं।

Ad

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

अभिनेत्री और बैडमिंटन स्टार की मुलाकात 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन के दौरान हुई थी। 2014 में मैथियास और तापसी की डेटिंग की ख़बरें सामने आई थी। पहले तो इन दोनों ने अपने इस रिश्ते को काफी दिन तक सिक्रेट रखा। लेकिन 2014 में मैथियास इंडिया ओपन में खेल रहे थे और तापसी पन्नू उनका हौसला बढ़ाती दिखी थीं। उसके बाद से दोनों एक-दूसरे के पर्सनल और प्रोफेशनल अचीवमेंट्स को साथ सेलिब्रेट करने लगे। साथ में कपल फोटोज पोस्ट करने लगे।

मैथियास बोए डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर हैं। वहीं तापसी मॉडल और बालीवुड एक्टर है। मैथियस बोए ने 2015 में यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 2016 में चीन के कुशान में हुए थॉमस कप में भी डेनमार्क की विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे।

दोनों ने की सीक्रेट वेडिंग

तापसी और मेथियास 2013 में मिले थे। कुछ वक्त दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता रहा या यूं कहें कि खुलकर सामने नहीं आए। धीरे- धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और करीब 10 साल डेट करने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। दोनों ने उदयपुर में सीक्रेट वेडिंग की है। हालांकि दोनों कभी अपने रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से नहीं बोले थे। तापसी पन्नू ने (2013) में डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म "चश्मे बद्दूर" से हिंदी फिल्म में शुरुआत की थी। वहीं तापसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 20.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Quick Links

Edited by वैशाली शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications