बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग समापन, भांगड़ा की ताल पर झूमे दर्शक, 2026 में विक्टोरिया होगा मेजबान

शानदार आतिशबाजी के साथ 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हुआ
शानदार आतिशबाजी के साथ 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हुआ

11 दिनों की खेल गतिविधियों के बाद आखिरकार 2022 बर्मिंघम गेम्स का रंगारंग समापन हो गया। गीतों, डांस, आतिशबाजी से भरी हुई क्लोजिंग सेरेमनी में बर्मिंघम शहर की कहानी दिखाते हुए अलविदा कहा गया। 22वें कॉमनवेल्थ खेलों की समाप्ति पर 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होने वाले खेलों के लिए कॉमनवेल्थ फेडरेशन का झण्डा अगली आयोजन समिति को सौंपा गया।

Ad
Ad

भांगड़ा ने बांधा समा

भांगड़ा की जोरदार प्रस्तुति देते कलाकार।
भांगड़ा की जोरदार प्रस्तुति देते कलाकार।

समापन समारोह में बर्मिंघम शहर की झलक दिखाते हुए औद्योगिक क्रांति के बाद आई तरक्की को दर्शाया गया। बर्मिंघम में पहले विश्व युद्ध के बाद पीकी ब्लाइंडर्स नाम से एक गैंग ने काफी आतंक मचाया था जिससे बारे में एक टीवी सीरीज भी मशहूर है।

Ad
Ad

उस गैंग के संबंध में भी रोचक प्रस्तुति कलाकारों ने दी। भाग लेने वाले देशों के खिलाड़ियों ने अपने देश के ध्वज के साथ मार्च किया। भारत की ओर से क्लोजिंग सेरेमनी में निखत जरीन और शरत कमल ध्वजवाहक बने। राज परिवार के सदस्य प्रिंस एडवर्ड ने आधिकारिक रूप से खेलों की समाप्ति की घोषणा की।

पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

भारत का ध्वज थामे बॉक्सर निखत जरीन और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल।
भारत का ध्वज थामे बॉक्सर निखत जरीन और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल।

हर बार की तरह इस बार भी कॉमनवेल्थ खेलों में ऑस्ट्रेलिया ने पदक तालिका टॉप की। 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 178 पदक लेकर पहला स्थान पाया। लेकिन मेजबान इंग्लैड ने भी ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी और 57 गोल्ड समेत 176 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा। भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर, 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 61 पदक हासिल कर तालिका में चौथा स्थान हासिल किया।

Ad
देशगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
ऑस्ट्रेलिया675754178
इंग्लैंड576653176
कनाडा26323492
भारत22162361
न्यूजीलैंड20121749

प्रदर्शन के लिहाज से ये भारत के लिए सबसे अच्छ गेम्स रहे क्योंकि भारत ने हर स्पर्धा में पिछली बार से बेहतर खेल दिखाया। लॉन बॉल्स, हाई जम्प पुरुष लॉन्ग जम्प, 10000 मीटर पुरुष और महिला पैदल चाल जैसी स्पर्धाओं में देश ने पहली बार पदक जीते, वहीँ ट्रिपल जम्प में पहली बार गोल्ड हासिल किया। कुश्ती में देश की ओर से गए सभी 12 पहलवानों ने मेडल हासिल किया, तो वेटलिफ्टिंग में देश ने पदकों की बौछार कर दी। शूटिंग के खेल के न होने का कोई भी असर भारतीय पदक तालिका पर नहीं पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications