Mary Kom photos with foundation chairman: भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी मैरी कॉम के तलाक की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है। मैरी कॉम और ऑनरल के रिश्तों में खटास की खबर सामने आ रही। सोशल मीडिया के अनुसार मैरीकॉम की राजनीति में बढ़ती गतिविधि भी रिश्तों में दरार का कारण बताया जा रहा है। हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसमें दोनों अलग रह रहे हैं। मैरी कॉम को लेकर ऐसी अफवाहें भी उड़ रही हैं कि मैरी कॉम का किसी अन्य शख्स के साथ अफेयर चल रहा है। लोगों का मानना है कि मैरी कॉम अपने ही बिजनेस पार्टनर हितेश चौधरी को डेट कर रही हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं जिसे देखने के बाद लोगों ने इन अफवाहों को सुन बॉक्सर को भला बुरा कहना शुरू कर दिया है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आपको दिखाते हैं दोनों की तस्वीरें।फाउंडेशन के चेयरमैन के साथ मैरी कॉम की तस्वीरें हुईं वायरलकुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि मैरी कॉम का तलाक होने वाला है। वह अपने पति ओनलर से 2022 अलग-अलग रह रहे हैं। वह अपने दो बेटों के साथ फरीदाबाद में रहती हैं जबकि उनके पति अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। तलाक की खबरों के बीच मैरी कॉम अपने बिजनेस एसोसिएट हितेश चौधरी को डेट कर रही हैं, जो मैरी कॉम फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postजिसमें वह हितेश चौधरी के साथ कभी जिम तो कभी मंदिर में नजर आ रही हैं। दोनों को यूं एक साथ फैंस का गुस्सा मैरी कॉम के प्रति निकल रहा है।एक फैन ने मैरी कॉम की वायरल तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा कि सारी विरासत मिट्टी में मिला दी मैरी कॉम ने। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि मुझे इनके पति के लिए बुरा लग रहा है।फैंस कमेंट्स (photo credit: instagram/mamaraazzi)एक अन्य फैन ने मैरी कॉम पर तंज कसते हुए लिखा कि करियर की शुरुआत में मैरी कॉम ने हसबैंड ने उनकी खूब मदद की थी, जब करियर बन गया और सब ठीक चल रहा था तो दोनों तलाक ले रहे हैं,ये सच में बहुत गलत है कोई किसी पर भरोसा नहीं करेगा।