भारत के Commonwealth Games के चौथे दिन (1 अगस्त) के प्रदर्शन पर एक नज़र 

India at the Commonwealth Games: Day 4
India at the Commonwealth Games: Day 4

Commonwealth Games 2022 में 1 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने 11 स्पोर्ट्स के अलग-अलग इवेंट में हिस्सा लिया। चौथे दिन भारत ने कुल मिलाकर तीन पदक जीते जिसमें जुडो में दो पदक थे, वहीं वेटलिफ्टिंग में जलवा लगातार तीसरे दिन कायम रहा और एक पदक के साथ इस स्पोर्ट्स में भारत के कुल पदक सात हो गए।

Ad

आइये नज़र डालते हैं CWG 2022 के चौथे दिन भारत के प्रदर्शन पर:

# बैडमिंटन - मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-0 से हराया और फाइनल में प्रवेश करते ही पदक पक्का कर लिया।

# बॉक्सिंग - अमित पंघल ने पुरुष 51 kg वर्ग के राउंड ऑफ 16 में वानातू के नामरी बेरी को हराया। मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पुरुष 57 kg वर्ग के राउंड ऑफ 16 में बांग्लादेश के मोहम्मद सलीम हुसैन को हराया। पुरुष 80 kg वर्ग के राउंड ऑफ 16 में आशीष कुमार ने निउए के ट्रैविस टापाटुएटोआ को हराया।

# साइकिलिंग - महिला किरिन में त्रियशा पॉल एवं शशिकला अगाशे पहले राउंड से ही बाहर हो गईं। महिला स्क्रैच रेस में मीनाक्षी 19वें स्थान पर रहीं। पुरुष पॉइंट्स रेस में नमन कपिल एवं वेंकप्पा केंगलगुट्टी अपनी रेस पूरी नहीं कर सके। पुरुष टाइम ट्रायल फाइनल में रोनाल्डो 12वें स्थान पर रहे।

# आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स - महिला वॉल्ट फाइनल में प्रणति नायक पांचवें स्थान पर रहीं।

# हॉकी - भारतीय पुरुष टीम ने पूल बी में इंग्लैंड के साथ 4-4 से ड्रॉ मुकाबला खेला।

# जुडो - महिला 48 kg वर्ग में सुशीला देवी लिक्माबम ने रजत पदक और पुरुष 60 kg वर्ग में विजय कुमार यादव ने कांस्य पदक जीता। पुरुष 66 kg वर्ग में जसलीन सिंह सैनी और महिला 57 kg वर्ग में सुचिका तरियाल कांस्य पदक जीतने से चूक गईं।

# लॉन बॉल्स - महिला फोर्स के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर बड़ा उलटफेर किया और फाइनल में प्रवेश करते ही पदक भी पक्का कर लिया। लॉन बॉल्स में यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में पहला पदक होगा।

# स्क्वाश - पुरुष सिंगल्स में भारत के सौरभ घोषाल ने क्वार्टरफाइनल में स्कॉटलैंड के ग्रेग लोब्बान को हराया। महिला सिंगल्स में जोशना चिनप्पा को क्वार्टरफाइनल में कनाडा की होली नौटन ने हराया। महिला सिंगल्स प्लेट क्वार्टरफाइनल में सुनैना कुरुविला ने श्रीलंका की चनितमा सीनाली को हराया।

# स्विमिंग - पुरुष 50 मी बैकस्ट्रोक फाइनल में श्रीहरि नटराज पांचवें स्थान पर रहे। पुरुष 50 मी फ्रीस्टाइल S7 में सुयश जाधव पांचवें और निरंजन मुकुंदन सातवें स्थान पर रहे। पुरुष 100 मी बटरफ्लाई में साजन प्रकाश फाइनल में जगह नहीं बना सके।

# टेबल टेनिस - भारतीय पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराया और फाइनल में प्रवेश करते ही पदक पक्का कर लिया।

# वेटलिफ्टिंग

महिला 71 kg वर्ग में हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता। पुरुष 81 kg वर्ग में भारत के अजय सिंह चौथे स्थान पर रहे।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications